माधव दास ने की थी मिहिजाम बैंक लूट
जामताड़ा : फरवरी माह में मिहिजाम में बैंक ऑफ बड़ौदा में हुई 59 लाख रुपये की लूट को ि
जामताड़ा : फरवरी माह में मिहिजाम में बैंक ऑफ बड़ौदा में हुई 59 लाख रुपये की लूट को बिहार के बैंक लुटेरों के अंतर्राज्यीय गिरोह के सरगना माधव दास ने अंजाम दिया था। जबकि जामताड़ा पुलिस इसी गिरोह के सदस्य राजेश यादव की करतूत मान रही थी। बिहार के गया बाराचट्टी थाना की पुलिस के हत्थे चढ़े राजेश दास व ओमप्रकाश दास ने जामताड़ा पुलिस की पूछताछ में यह खुलासा किया है। वहीं राजेश ने इस लूट में खुद की संलिप्तता से इन्कार किया है। हालांकि जामताड़ा पुलिस को अभी राजेश व ओमप्रकाश को रिमांड पर नहीं ला पाई है। उसे रिमांड पर लेने के प्रयास में जुटी है।
- रिमांड मिलने पर ही होगा खुलासा : दरअसल, गया के बाराचट्टी थाना की पुलिस के हत्थे अंतरराज्यीय बैंक लुटेरा गिरोह के दो सदस्य राजेश दास व ओमप्रकाश चढ़ा था। उसने वहां पुलिस की पूछताछ में प. बंगाल, ओडिशा, झारखंड के कई बैंक लूट कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकारी थी। दोनों की गिरफ्तारी की सूचना एसपी डॉ जया रॉय के निर्देश पर पुलिस की टीम यहां से इंस्पेक्टर धनंजय ¨सह के नेतृत्व में गया गई थी। पूछताछ में राजेश दास ने पुलिस को भरमाने की कोशिश की। उसने साफ कहा कि वहां माधव दास के साथ बैंक लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है पर मिहिजाम बैंक लूट में वह शामिल नहीं था। सरगना माधव दास खुद अपने तीन सहयोगियों के साथ था। हालांकि स्थानीय पुलिस का कहना है कि राजेश खुद के बचाव में गलतबयानी कर रहा है। भले ही सरगना माधव ही इस लूट कांड को लीड कर रहा हो पर राजेश दास भी इस कांड में शामिल था। बताया कि इस गिरोह ने जहां भी लूट को अंजाम दिया है, उसमें रेकी करने में राजेश दास की अहम भूमिका रही है। ऐसे में राजेश दास रिमांड पर यहां लगाया जाएगा तभी ही लूट से जुड़े हर तथ्यों की जानकारी उससे उगलवाई जाएगी। गया के पड़िया थाना के पहरा गांव निवासी माधव दास व राजेश दास है।
-गिरोह ने लगातार बैंक लूट को दिया अंजाम : स्थानीय पुलिस की मानें तो दो फरवरी को यहां मिहिजाम में बैंक लूट की घटना होने के बाद उसी माह यहां अनुसंधान में लगी पुलिस की विशेष टीम को आभाष हो गया था कि गया के दास गिरोह ने ही लूट कांड को अंजाम दिया है। एसपी डॉ. जया रॉय के निर्देश पर तत्कालीन एसडीपीओ पूज्य प्रकाश की अगुवाई में गठित विशेष टीम में शामिल इंस्पेक्टर रवींद्र कुमार ¨सह आदि अधिकारी दास के कई ठिकानों में छापेमारी भी की। इसी बीच इसी टीम ने गिरिडीह के बेंगाबाद में बैंक लूट में शामिल एक अपराधी को बाहर से दबोचा था। उसी ने दास गिरोह का अहम सुराग दिया था। बेंगाबाद में वर्ष 2017 बैंक लूट की घटना हुई थी। उसके बाद गिरोह ने सीरीज में झारखंड, ओडिशा, प. बंगाल में बैंक लूट की घटनाओं को अंजाम दिया। दास गिरोह ने फरवरी के बाद ओडिशा के अंगुर में इसी वर्ष 6 अप्रैल को, राउरकेला में 19 अप्रैल को फिर सात जुलाई को अंगुर में ही बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया। झारखंड के जामा में भी बैक लूटा। प. बंगाल में आसनसोल समेत दो इलाकों में बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया।
एक पुलिस अधिकारी की मानें तो गया से ओडिशा पुलिस उसे रिमांड पर ले गई है। वहां तीनों कांडों में बारी-बारी से रिमांड पर लिया जाएगा। फिर दूसरे राज्यों की पुलिस की बारी आएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।