जामताड़ावासी जिदाबाद के नारों से गूंजता रहा शहर
जामताड़ा पांचवें चरण में होनेवाले मतदान को लेकर जामताड़ा व नाला विधानसभा सीट के लिए कुल पांच प्रत्याशियों ने शनिवार को नामांकन का पर्चा भरा। ...और पढ़ें

जामताड़ा : पांचवें चरण में होनेवाले मतदान को लेकर जामताड़ा व नाला विधानसभा सीट के लिए कुल पांच प्रत्याशियों ने शनिवार को नामांकन का पर्चा भरा। विस चुनाव में होनेवाले नामांकन प्रक्रिया के पांचवें दिन शनिवार को जामताड़ा विस से तीन प्रत्याशी जबकि नाला विस से दो प्रत्याशी ने नामांकन पर्चा भरा। जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र से नीर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर संजय पाहन, जेवीएम के डॉ. अब्दुल मन्नान अंसारी, बसपा से आरिफ अंसारी ने नामांकन किया। नाला विधानसभा से लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी के जयंत बनर्जी व बलिराजा पार्टी के कुणाल किशोर मंडल ने पर्चा भरा। नाला व जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र से शनिवार तक 12 प्रत्याशियों ने नामांकन कर चुके हैं।
जायस नेता पाहन ने भारी भीड़ जुटाई थी। हर वर्ग के आदिवासी सड़क पर उतर आए थे। ढोल-नगाड़ों व मांदर की थाप पर महिला-पुरुष अलग-अलग जत्थे में पारंपरिक नृत्य कर रहे थे। सुबह रैली के दौरान जामताड़ा वासी जिदाबाद व सर्व समाज जिदाबाद के नारे गूंजते रहे। शनिवार सुबह से ही थाना रोड स्थित जायस कार्यालय परिसर में समर्थक की भीड़ लगने लगी थी। दोपहर तक थाना रोड समर्थक व वाहनों से खचाखच भर गया। साढ़े बारह बजे कार्यालय परिसर से प्रत्याशी की अगुवाई में समर्थकों की रैली शुरू हुई जो चंचला मंदिर, इंदिरा चौक, स्टेशन रोड, कुंवर सिंह चौक, सुभाष चौक होते हुए अनुमंडल कार्यालय पहुंची। इसके पूर्व बापू की प्रतिमा को नमन कर पाहन ने फूलमाला चढ़ाया। रैली में जायस के खूब नारे लगे। पारंपरिक परिधान में सजी आदिवासी महिलाएं व युवतियां माथे पर कलश में नीम की डालियां लेकर नाचते-झूमते आगे बढ़ रही थीं। हर तरफ पीले रंगे की बहार आई हुई थी। नामांकन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुन: पाहन जुलूस के साथ गांधी मैदान पहुंचे और सभा की। रैली के दौरान दो घंटे तक सड़क जाम रही।
जेवीएम नेता अंसारी बाइक रैली व बसपा प्रत्याशी आरिफ अंसारी भी समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे। अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी सुधीर कुमार के समक्ष नामांकन किया निर्दलीय प्रत्याशी सह जायस नेता संजय पाहन ने कहा कि जामताड़ा की जानता का जो अधिकार सात दशक में नहीं मिला वो दिलवाएंगे। आदिवासियों को उनका हक दिलाया जाएगा। जल-जंगल व जमीन का अधिकार सभी को मिलेगा। जामताड़ा को रोजगार परक, स्वस्थ्य व सुंदर बनाया जाएगा।- झाविमो प्रत्याशी डॉ. अब्दुल मन्नान अंसारी ने कहा कि जामताड़ा को सारी बुनियादी सुविधाएं दिलाई जाएंगी। शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी की सुविधा दिलाना प्राथमिकता है। बसपा प्रत्याशी आरिफ अंसारी ने कहा कि मानव समाज की सेवा करेंगे। जाति-धर्म से ऊपर उठकर सभी के लिए विकास करने का काम किया जाएगा।
इधर जिला परिषद कार्यालय में नाला विधानसभा से लोजपा जयंत बनर्जी व बलिराजा पार्टी के कुणाल किशोर मंडल ने पर्चा दाखिल किया। नामांकन को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा की कड़ी व्यस्था की गई है। नामांकन के दौरान समर्थकों को सौ गज की दूरी पर ही रोक दिया जा रहा था। जिप कार्यालय परिसर में समर्थकों के रैली का असर नहीं रहा। जयंत बनर्जी ने कहा कि उन्हें जनता का आशीर्वाद मिला तो हर घर में एक रोजगार देने का काम किया जाएगा। प्रत्याशी कुणाल किशोर मंडल ने कहा कि लोगों की हर समस्या का निष्पादन वे करवाएंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।