Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जामताड़ा में रवींद्रनाथ टैगोर के वंशजों की ट्रस्ट की संपत्ति पर भू-माफिया का कब्जा, पुलिस से की शिकायत

    By Kaushal Kumar SinghEdited By: Prateek Jain
    Updated: Sat, 22 Apr 2023 09:21 PM (IST)

    Jamtara News कवि गुरु रवींद्रनाथ टैगोर के वंशजों के नाम से बने ट्रस्ट की तकरीबन चार एकड़ से भी ज्यादा जमीन पर भू-माफिया ने कब्जा कर लिया है। इतना ही नहीं इन कब्जेदारों जमीन पर कब्जा कर इन्हें सात हिस्सों में बांटकर किसी और को बेच भी दिया।

    Hero Image
    प्रेस वार्ता के दौरान जमीन पर कब्जे की जानकारी देते रवींद्र नाथ टैगोर के वंशज ऋषिकेश भट्टाचार्य।

    जामताड़ा, जागरण संवाददाता: कवि गुरु रवींद्रनाथ टैगोर के वंशजों के नाम से बने ट्रस्ट की तकरीबन चार एकड़ से भी ज्यादा जमीन पर भू-माफिया ने कब्जा कर लिया है।

    इतना ही नहीं इन कब्जेदारों जमीन पर कब्जा कर इन्हें सात हिस्सों में बांटकर किसी और को बेच भी दिया। यहां और भी हैरान करने वाली बात यह है कि इन जमीनों के एवज में इन कब्जेदारों ने बैंक से लोन भी पास करवा लिया और अब इनपर धड़ल्ले से निर्माण कार्य चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1934 में बनाया गया था ट्रस्‍ट, वंशावली के आधार पर परिवार का हक 

    रवींद्र नाथ टैगोर के वंशज ऋषिकेश भट्टाचार्य शनिवार को जामताड़ा में आयोजित एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान इस बात की जानकारी साझा की।

    भट्टाचार्य ने बताया कि श्रीश्री सर्वदेश्वर शिवलिंग ट्रस्ट रवींद्र ठाकुर के भतीजे अतनु नंदन ठाकुर और उनकी पत्नी अक्षय कुमारी देवी ने 1934 में बनाया था, जिस ट्रस्ट पर उनके बाद वंशावली के आधार पर उनका व उनके परिवार के लोगों का अधिकार है।

    2018 में मिली थी कब्जे की जानकारी

    सन 2018 में उन्हें इस ट्रस्ट की जमीन पर कब्जे की सूचना मिली थी। बाद में उन्होंने तब की वर्तमान एसपी जया राय के पास इस बात की शिकायत की थी।

    उस समय कब्जेधारियों ने इसपर किसी भी तरह का मालिकाना होने की बात से इनकार किया था, लेकिन दोबारा से फिर यहां कुछ लोगों ने पुलिस व प्रशासन की मिलीभगत से इस ट्रस्ट की चार एकड़ से भी ज्यादा जमीन पर कब्जा कर लिया और इन संपत्तियों की अब तक कई बार खरीद-बिक्री भी कर ली।

    ऋषिकेश भट्टाचार्य ने पुलिस से की शिकायत

    भट्टाचार्य ने बताया कि करमाटांड़ थाने की पुलिस को मामले की शिकायत की गई है। साथ ही इस जमीन से संबंधित दस्तावेजी प्रमाण के साथ वे जामताड़ा एसपी, डीसी, एसडीओ और डीएफओ को भी मामले की शिकायत करेंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner