जामताड़ा डायवर्जन पुल बहने से बड़ा हादसा, एक युवक लापता, तलाश जारी
जामताड़ा के दक्षिण बहाल गांव के पास नदी पर बना अस्थाई डायवर्जन पुल पानी के तेज बहाव में बह गया। वैगन-आर कार सवार पांच युवक बह गए जिनमें से चार सुरक्षित निकल आए जबकि एक युवक वेदप्रकाश लापता है। वेदप्रकाश जामताड़ा डीटीओ ऑफिस का अनुबंध कर्मी है। स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की टीम लापता युवक की तलाश कर रही है।

जागरण संवाददाता, जामताड़ा। जामताड़ा के दक्षिण बहाल गांव के पास नदी पर बना अस्थाई डायवर्जन पुल मंगलवार देर रात पानी के तेज बहाव की वजह से क्षतिग्रस्त हो गया। मंगलवार रात करीब 12 बजे वैगन-आर कार सवार पांच युवक पानी के तेज बहाव की चपेट में आकर बह गई।
पानी का बहाव इतना तेज था कार समेत सभी युवक करीब 40 फीट तक तेज धार में बहते चले गए। चार युवकों ने किसी तरह से पानी धार का किनारा पकड़ा और सुरक्षित बाहर निकल गए। जबकि एक युवक अंधेरे में दूर बह गया। पानी की धार में बहा युवक वेदप्रकाश जामताड़ा डीटीओ ऑफिस का अनुबंध कर्मी बताया जा रहा है। वह मूल रूप से हजारीबाग जिले का रहने वाला है।
वहीं घटना के देर रात ही स्थानीय ग्रामीणों ने मदद कार्य शुरू कर दिया और ट्रैक्टर की मदद से कार को पानी की तेज धार से बाहर निकाला गया। लेकिन धार में बहे युवक वेद प्रकाश का कुछ भी पता नहीं चल सका। कार सवार सभी लोग जामताड़ा डीटीओ ऑफिस के ही अनुबंध कर्मी बताए जा रहे हैं।
घटना की सूचना मिलते ही जामताड़ा टाउन थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ लापता युवक की तलाश शुरू कर दी है। संतोष कुमार ने बताया कि स्थानीय टीम के गोताखोरों को भी लापता युवक की तलाश में लगाया गया है।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार यह डायवर्जन पुल अस्थाई व्यवस्था के रूप में उपयोग किया जा रहा था। करीब हफ्तेभर पहले ही ग्रामीणों ने अपने प्रयास से इसका निर्माण करवाया था। लेकिन मंगलवार की रात हुई तेज बारिश की वजह से नदी में पानी का बहाव तेज होने की वजह से यह क्षतिग्रस्त हो गया।
दर्जनों गांवों का टूट गया था जामताड़ा से संपर्क
इसी साल 29 जुलाई की रात हुई तेज बारिश की वजह से दक्षिण बहाल का पुल क्षतिग्रस्त हो गया था। पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने की वजह से जामताड़ा का चितरा व सारठ के रास्ते देवघर जिले का सीधा संपर्क टूट गया और उसपार के तकरीबन दर्जनभर से ज्यादा गांवाें के हजारों लोगों का संपर्क जामताड़ा मुख्यालय से टूट गया।
पुल पार के कई गांवों के लोग स्कूल, कॉलेज, बाजार और इलाज के लिए जामताड़ा पर निर्भर करते हैं। इन्हीं आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर अस्थाई डायवर्जन पुल का निर्माण किया गया था। लेकिन पहली ही बारिश में यह बह गया और बड़ा हादसा हो गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।