Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jamtara News: बालू लदे ट्रैक्टर ने गाड़ी को मारी टक्कर, बाल-बाल बचीं अधिकारी की पत्नी

    Updated: Tue, 23 Sep 2025 08:27 PM (IST)

    जामताड़ा में अवैध बालू ले जा रहे ट्रैक्टर ने एक अधिकारी की गाड़ी को टक्कर मार दी। हादसे में अधिकारी की पत्नी और ड्राइवर बाल-बाल बचे। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया लेकिन पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। एनजीटी के प्रतिबंधों के बावजूद जिले में बालू तस्करी जारी है और इस पर लगाम लगाने के प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं।

    Hero Image
    बालू लदे ट्रैक्टर ने गाड़ी को मारी टक्कर, बाल-बाल बचीं अधिकारी की पत्नी

    जागरण संवाददाता, जामताड़ा। मंगलवार को हुए एक हादसे में जिले में हो रही बालू तस्करी की पोल खोल दी है। एनजीटी की पाबंदियों के बावजूद अवैध तरीके से बालू लेकर जा रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने जिले के एक अधिकारी की गाड़ी को टक्कर मार दी। गनीमत रही कि हादसे के दौरान गाड़ी में बैठी अधिकारी की पत्नी, ड्राइवर व अन्य लोग इस हादसे में बाल-बाल बच गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गया। इधर, इस हादसे की खबर पुलिस व प्रशासनिक हलके में फैलते ही पूरा ही तंत्र रेस हो गया।

    कुछ ही देर बाद विभागीय अधिकारियों के निर्देश पर माइनिंग इंस्पेक्टर व जामताड़ा टाउन थाने की पुलिस ने अवैध बालू लदे ट्रैक्टर और इसके ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी।

    शाम ढलने से पहले ही पुलिस व माइनिंग अधिकारी की टीम ने बालू लदे ट्रैक्टर को खोज निकाला और पुलिस उसे कस्टडी में लेकर जामताड़ा टाउन थाने ले आई। इस बीच ट्रैक्टर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

    विश्वस्त सूत्रों के अनुसार इस गाड़ी से जिले के एक बड़े अधिकारी की पत्नी धनबाद जा रही थी। जैसे ही गाड़ी चेंगायडीह के रास्ते धोबाना मोड़ से आगे बड़ी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने गाड़ी को टक्कर मारी. लेकिन अधिकारी की गाड़ी चला रहे ड्राइवर की सूझ-बूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया और दोनों गाड़ियां उस वक्त वहां से निकल गई, लेकिन इस बात की सूचना ड्राइवर ने अधिकारी को काल कर दी।

    जिसके बाद पूरा ही महकमा बालू लदे ट्रैक्टर की तलाश में जुट गई। जामताड़ा टाउन थाने की पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर गाड़ी के मालिक और इसके ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।

    धड़ल्ले से हो रही है बालू की तस्करी, इनकी रफ्तार जानलेवा:

    मंगलवार को हुई घटना ने भले ही अधिकारिक तौर पर बालू तस्करी पर मुहर लगाई हो, लेकिन सच तो यह है कि बालू तस्करी एनजीटी की पाबंदियों के बावजूद कभी बंद ही नहीं हुआ। जिलेभर दर्जनों नदी घाटों से रोजाना सैंकड़ों ट्रैक्टर के जरिए बालू तस्करी जारी है, लेकिन सच यह है कि इस तस्करी को रोकने की चर्चा सिर्फ महीने में होने वाले टास्क फोर्स की बैठक के दौरान ही की जाती है। कार्रवाई बस अंगुली पर गिनने तक ही सीमित है।