Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाईटेक हुई जामताड़ा पुलिस, एक कॉल पर तत्काल में मिलेगी पुलिस सहायता

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 09:03 AM (IST)

    शनिवार को जामताड़ा में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने नवनिर्मित जिला नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन किया। इस अवसर पर 20 हाईटेक बाइक पेट्रोलिंग दस्ता और पिंक पेट्रोलिंग को रवाना किया गया। मंत्री अंसारी ने जामताड़ा पुलिस को हाईटेक बनाने की बात कही और नागरिकों से पुलिस का सहयोग करने की अपील की। डीसी ने ट्रैफिक नियमों का पालन करने का आग्रह किया।

    Hero Image
    जामताड़ा में हाईटेक पुलिस कंट्रोल रूम का शुभारंभ

    जागरण संवाददाता, जामताड़ा। शनिवार को प्रदेश के स्वास्थ्य डॉ इरफान अंसारी ने जामताड़ा स्थित गांधी चौक के समीप बने नवनिर्मित जिला नियंत्रण कक्ष का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह, पुलिस महानिरीक्षक दुमका शैलेंद्र कुमार सिन्हा, जामताड़ा डीसी रवि आनंद, एसपी राज कुमार मेहता व अन्य वरीय अधिकारी एवं गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर 20 हाईटेक बाइक पेट्रोलिंग दस्ता, छह मोबाइल टाइगर फोर्स एवं पिंक पेट्रोलिंग को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि अगर इच्छा शक्ति दृढ़ हो तो मंजिल मिल ही जाती है। हमें जामताड़ा पुलिस पर गर्व है कि इतने कम समय में ही जिला नियंत्रण कक्ष का आज शुभारंभ किया जा रहा है।

    रांची के बाद जामताड़ा पुलिस डिपार्टमेंट को हाईटेक बनाने के लिए हमारी पुलिस अधीक्षक से बात हुई थी। उन्होंने आगे कहा कि हमें 20 विभिन्न तंत्रों से युक्त बाइक है जो जिले की पुलिसिंग को और अधिक बेहतर करेंगे एवं नागरिकों को डायल 112 पर कॉल करने पर तत्काल में पुलिस असिस्टेंस मिलेगा।

    वहीं पिंक पेट्रोलिंग को लेकर कहा कि हमारे शहर की बच्चियां जो स्कूल कॉलेज आती हैं, बाजार आती हैं उन्हें अब मनचलों से घबराने की आवश्यकता नहीं होगी, एक काल पर पिंक पुलिस दस्ता जिसमें महिला पुलिस बल आपके पास पहुंचेगी।

    उन्होंने आगे कहा कि जामताड़ा पुलिस को और भी अधिक हाईटेक बनाएंगे, सीसीटीवी कैमरे की संख्या को और अधिक करेंगे जिससे शहर से लेकर गांव तक की सुरक्षा सुदृढ़ हो एवं जिलावासी स्वयं को सुरक्षित महसूस करें।

    वहीं उन्होंने नगर वासियों से भी अपील कर कहा कि पुलिस को सपोर्ट करें। यह हमारी रक्षा करने के लिए हैं। वहीं उन्होंने पुलिस से कहा कि सड़क किनारे में फुटपाथ पर सब्जी फल आदि बेचने वाले के प्रति नरम रवैया को अपनाएं, वो हमारे अपने हैं। अपना गुजर बसर करने के लिए सड़क किनारे में मजबूरी में बैठते हैं।

    इस मौके पर सारठ विधाय उदय शंकर सिंह ने कहा कि जिले में हाईटेक सुविधाओं से युक्त जिला नियंत्रण कक्ष के लिए मुख्यमंत्री धन्यवाद के पात्र हैं। कहा बॉर्डर जिला के लिए यह काफी अच्छी उपलब्धि है। उन्होंने कहा हालांकि जामताड़ा में पहले से शांति है, लेकिन अब और अधिक शांति रहेगी।

    उन्होंने जिले में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर कहा कि अपने स्तर से भी समझ विकसित करना होगा अगर हम लोग (आम नागरिक) अवेयर होंगे ट्रैफिक व्यवस्था का पालन करेंगे तो निश्चित ही सुधार होगा। कहा कि शहर वही है, जनसंख्या बढ़ी है तो उसी अनुरूप मानसिकता को बढ़ाना होगा।

    इस मौके कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस महानिरीक्षक दुमका शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि पुलिस अधीक्षक को रांची जिला में कार्य अनुभव है। उसका सदुपयोग करें, जिले को बेहतर पुलिसिंग दें। कहा कि जिले में डीसी एसपी का बेहतर को-आर्डिनेशन है, यह जिले को आगे बढ़ाने का द्योतक है।

    कहा कि जो भी चीज़ें आज शुरू की जा रही है उसका बेहतर उपयोग हो, सुचारू रूप से संचालित रहे, इसके लिए व्यक्तिगत रूप से उस पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि जामताड़ा की पहचान काफी पुरानी है, जामताड़ा विकास के रस्ते पर और अग्रसर हो यही हमारी कामना है।

    ट्रैफिक मुक्त जामताड़ा बनाने में जिलेवासी करें प्रशासन का सहयोग

    इस मौके पर डीसी ने कहा कि आज नए भवन में कंपोजिट कंट्रोल रूम का उद्घाटन हो रहा है, सुरक्षा के दृष्टिकोण से इसमें कई नवाचारी पहल की गई है। हमलोगों का उद्देश्य है सुरक्षा के साथ साथ विभिन्न प्रकार की सुविधाओं एवं चल रही योजनाओं को बल दें।

    उन्होंने कहा कि आप डायल 112 पर कॉल करेंगे, तुरंत सीसीआर को सूचना मिलेगी, निकटतम पुलिस को वायरलेस पर निर्देश मिलेगा और पुलिस तीन से चार मिनट में आपके पास होगी। पहले यह कंबाइंड बिल्डिंग में चल रहा था। लेकिन अब शहर के बीचोंबीच आ गया है, इसका सीधा लाभ जिलेवासियों को मिलेगा। किसी भी परिस्थिति को टैकल करने में सहूलियत होगी।

    उन्होंने जिलेवासियों से अपील कर कहा कि ट्रैफिक मुक्त जामताड़ा बनाने में आप सबों की महत्वपूर्ण भूमिका है, जिसके लिए ट्रैफिक नियमों की अनदेखी न करें, सड़क किनारे वाहन खड़ा न करें, सड़क पर वाहन लगाकर बात ना करें, ताकि सड़क अतिक्रमण का शिकार न हो, जिससे एंबुलेंस एवं अन्य जरूरी वाहनों को रुकावट न हो।

    वहीं उन्होंने कहा कि जिले में आने वाले दो-तीन महीनों में 25 हाईमास्ट लाइट लगाए जाने की योजना है। ताकि जिले में सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से कड़ी नजर रखी जा सके। वहीं उन्होंने जिले में ट्रैफिक पोस्ट बनाने, सीसीटीवी ड्रोन कैमरा आदि की सुविधा को लेकर भी जानकारी दी।

    जबकि एसपी राज कुमार मेहता ने कहा कि आज हाईटेक सुविधाओं से युक्त जिला नियंत्रण कक्ष का शुभारंभ किया गया। इसमें डायल 112, यातायात कार्यालय, वायरलेस सिस्टम, नई हाईटेक मोटर बाइक पेट्रोलिंग सिस्टम एवं सीसीटीवी सर्विलांस लाइन है। इसमें जिले के शहरी क्षेत्रों के प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी के जरिए मॉनिटरिंग की जाएगी, आने वाले समय में इसकी संख्या और कवरेज क्षेत्र को और भी बढ़ाया जाएगा।

    वहीं बताया कि हाईटेक सुविधाओं से युक्त बाइक पेट्रोलिंग के माध्यम से 20 जवान एक साथ 24 X 7 एक मैसेज पर मूवमेंट के लिए तैयार रहेंगे। जिसको गश्ती दल, क्यूआरटी का आवश्यकता अनुसार सपोर्ट मिलेगा। उन्होंने पुलिस के द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं अन्य उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया।

    इस मौके पर एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी, हेडक्वार्टर डीएसपी संजय कुमार सिंह, नाला एसडीपीओ मनोज कुमार, सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन व अन्य लोग मौजूद रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner