Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अहीर रेजिमेंट हक है हमारा इसे हरहाल में देना ही होगा, अपने हक और अधिकार के लिए तैयार रहें यदुवंशी- यादव महासभा

    By Hiren Prasad SinghEdited By: Mohit Tripathi
    Updated: Sat, 31 Dec 2022 07:39 PM (IST)

    शहीद अहीर अमर सेनानियों की कलश यात्रा पूरे भारतवर्ष में निकाली गई है जो झारखंड के देवघर से शनिवार को जामताड़ा जिला के पालोजोरी पहुंची। यादव महासभा के जामताड़ा जिलाध्यक्ष गौर चंद्र यादव के नेतृत्व में अमर शहीद सेनानी मिट्टी कलश का गाजे बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया।

    Hero Image
    यादव महासभा ने की अहीर रेजिमेंट की मांग।

    जामताड़ा, संवाद सूत्र: शहीद अहीर अमर सेनानियों की कलश यात्रा पूरे भारतवर्ष में निकाली गई है, जो झारखंड के गिरिडीह होते हुए देवघर से शनिवार को जामताड़ा जिला के पालोजोरी पहुंची। यादव महासभा के जामताड़ा जिलाध्यक्ष गौर चंद्र यादव के नेतृत्व में अमर शहीद सेनानी मिट्टी कलश का गाजे बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया व संकल्प सभा का आयोजन किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौके पर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पीतांबर दास ने कहा कि अब यादव युवा जाग गए हैं। सभी यदुवंशी साथी अपने हक और अधिकार के लिए हर समय तैयार रहें। कहा कि अहीर रेजिमेंट हक है हमारा, इसे हरहाल में देना होगा। कहा कि सरकार जातिगत जनगणना कराए। गौर चंद्र यादव ने कहा कि रेजांगला में अहीर रेजिमेंट ने चीनियों को खदेड़ने का काम किया था। इसमें हमारे कई साथी शहीद हो गए थे जो युगों-युगों तक याद रहेगा।

    उन्होंने कहा कि अहीर रेजिमेंट का गठन होना चाहिए, क्योंकि देश के लिए चीन में यादव सेना ने ही चीनी सेना को शिकस्त दी थी और भारत की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया था। तब से अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग की जा रही है। उसी मांग का जिक्र करते हुए पूरे प्रदेश भर में इस मिट्टी कलश को संकल्प के रूप में पहुंचाया जा रहा है और अहीर रेजिमेंट की मांग को लागू करने की अपील की जा रही है।

    इस अवसर पर जिला सचिव कृष्ण महतो, जिला उपाध्यक्ष गौर यादव, भुवनेश्वर यादव, नरेश चौधरी ने भी अपना वक्तव्य रखा। मौके पर ताराशंकर यादव, जय किशन यादव, राजू यादव, मनोज सुभद्रा यादव, मुन्ना यादव, राजकुमार यादव, कुणाल यादव, प्रकाश यादव, अशोक यादव, निर्मल महतो, सुबल महतो, विक्की यादव, राकेश यादव आदि उपस्थित थे ।