jamtara news कुरियर सर्विस के नाम पर लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे तीनों सगे भाई
जामताड़ा में साइबर अपराध फल फूल रहा है। ठगी के धंधे से जुड़े लोग नित्य नये-नये तरीके के जरिये ठगी के इस धंधे को अंजाम दे रहे हैं। रविवार की देर शाम ना ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, जामताड़ा : जामताड़ा साइबर थाने की पुलिस ने रविवार देर शाम छापेमारी के दौरान तीन साइबर अपराधियों को दबोचा है। तीनों आरोपित रिश्ते में सगे भाई हैं। पुलिस की गिरफ्त में आए शहबाज अंसारी, शमशाद अंसारी और इकबाल अंसारी को पुलिस ने पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है। तीनों आरोपित मूल रूप से पलटा गांव के रहने वाले हैं और कुछ साल पहले अपने मामा घर नारायणपुर के बिहारजोरी गांव में घर बनाकर रह रहा था जबकि पुलिस की छापेमारी के दौरान नारायणपुर के कोरीडीह गांव का रहने वाले गुड्डू अंसारी और इमरान अंसारी मौके से भाग निकले। पुलिस टीम इन फरार आरोपितों की तलाश में जुटी है।
पूछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया कि वे लोगों को कुरियर सर्विस के हेल्पलाइन नंबर के तौर अपना नंबर प्रोवाइड कराते थे और लोगों को कुरियर फंसे होने का झांसा देकर उन्हें ठगी का शिकार बना रहे थे। अनुमान है कि आरोपितों ने अलग-अलग तरीके अपनाकर अबतक कई लोगों से लाखों की रकम ठगी की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पकड़े गए आरोपित काफी समय से साइबर ठगी की घटना को अंजाम दे रहे थे। छापेमारी के दौरान तीनों सहोदर भाई आठ-दस युवकों के साथ समूह बनाकर साइबर ठगी की घटना को अंजाम दे रहे थे। पुलिस टीम ने आरोपित को उनके मोबाइल लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी अजय कुमार पंजिकार ने बताया कि आरोपितों के पुराने रिकार्ड खंगाले जा रहे हैं। ताकि पता चल सके कि आरोपितों ने अबतक कितने लोगों को ठगी का शिकार बनाया है। आरोपितों के पास से मोबाइल, दर्जनभर सिम कार्ड और कागजात बरामद हुए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।