कजरा में मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर भव्य रासलीला
करमाटांड़ के कजरा गांव में वृंदावन रासलीला के द्वारा झांकी प्रस्तुत की गई ...और पढ़ें

कजरा में मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर भव्य रासलीला
संवाद सूत्र,करमाटांड़ (जामताड़ा) : करमाटांड़ प्रखंड क्षेत्र के कजरा गांव में ठाकुरबाड़ी मंदिर सुंदरीकरण के बाद मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा को लेकर पांच दिवसीय पूजा-अर्चना के पांचवे दिन भक्ति जागरण कार्यक्रम के साथ-साथ यशोदा नंदन रासलीला का आयोजन किया गया। ठाकुरबाड़ी दूबे बाबा प्रांगण में बंगला कीर्तन लकी प्रिया तथा हिंदी भजन यशोदा नंदन रास मंडली वृंदावन द्वारा प्रस्तुत किया गया। वृंदावन यशोदा नंदन रास मंडली के द्वारा रासलीला प्रस्तुत की गई जिसको देखकर गांव के ग्रामीण देर रात तक भाव विभोर होकर डूबे हुए हैं। इस दौरान ग्रामीणों ने जय श्री राम, जय राधे कृष्ण का नारा लगाते रहे। छह अप्रैल को पूजा का समापन किया जाएगा। चार दिवसीय रासलीला को देखने के लिए दूरदराज से लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस मौके पर अनूप भैया, राजीव महतो, दिवाकर महतो, शेखर भैया, फागू महतो, इंद्रजीत, अजय, अजीत, विभूति विकास, सुमन, मनोज, गुडडु, भोला शंकर भंडारी, गणेश पंडित आदि उपस्थित थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।