Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्रवृत्ति, साइकिल व किट की राशि देने को आधार सीडिग शीघ्र कराएं

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 03 Dec 2019 05:26 PM (IST)

    विद्यासागर (जामताड़ा) मंगलवार को बीआरसी विद्यासागर में प्रखंड के सभी विद्यालय के सचिवों की बैठक की गई। मौके पर उपस्थित डीडब्ल्यूओ उत्तम भगत ने शिक्षको ...और पढ़ें

    Hero Image
    छात्रवृत्ति, साइकिल व किट की राशि देने को आधार सीडिग शीघ्र कराएं

    विद्यासागर (जामताड़ा) : मंगलवार को बीआरसी विद्यासागर में प्रखंड के सभी विद्यालय के सचिवों की बैठक की गई। मौके पर उपस्थित डीडब्ल्यूओ उत्तम भगत ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय के बच्चों का खाता विभिन्न बैंकों में खुला है पर उनका खाता आधार से लिक नहीं हो पाया है तो वैसे छात्रों का प्रपत्र भरकर संबंधित बैंक में तथा बीआरसी में जमा करें। बच्चों को छात्रवृत्ति, साइकिल और किट की राशि देने के लिए आधार सीडिग जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौके पर बीईईओ वंशीधर राम ने सचिव से कहा कि विद्यालय में सभी प्रकार की राशि का उपयोगिता प्रमाणपत्र शीघ्र जमा कराएं। जो सचिव किचन शेड की राशि की उपयोगिता नहीं दिए हैं, वे दो दिनों के अंदर बीआरसी में जमा करें। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान केंद्र पर पेयजल, शौचालय, बिजली आदि व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। मतदान केंद्र पर हर हालत में एसएमसी अध्यक्ष, रसोईया व बीएलओ उपस्थित रहे। बीडीओ के आदेशानुसार मतदान कक्ष में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। वर्ग अष्टम में छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सभी सचिवों को निर्देश दिया गया। बीपीओ सावित्री किस्कू ने कहा कि कल चार दिसंबर को प्रखंड के सभी विद्यालय में द्वितीय शिक्षक अभिभावक दिवस मनाया जाएगा। इसके लिए सचिव को सभी विद्यालयों में आवश्यक तैयारी कर लेने का निर्देश दिया गया। शिक्षक-अभिभावक बैठक से संबंधित सभी सचिव को गूगल फॉर्म ऑनलाइन भरने को कहा गया। मौके पर शिक्षक शशि शेखर सिंह, विद्यासागर, प्रेमनाथ तिवारी, विकास पांडेय, श्यामलाल महतो, मनस्वी झा, रियाज अहमद, प्रभु मंडल, शिव प्रिया कुमार, बीआरपी आलोक कुमार और गोवर्धन कुमार सहित सभी विद्यालय के सचिव मुख्य रूप से उपस्थित थे।