Jamtara News: यूपी से आया मौसी के घर, फिर करने लगा ऐसा काम; हत्थे चढ़ा तो सामने आया सच
Jamtara News साइबर ठगी के शातिरों का जामताड़ा पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने बुधवार देर शाम नारायणपुर थाना क्षेत्र के बांसपहाड़ी स्थित पहाड़ी के किनारे बैठकर साइबर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे इन चारों शातिरों को रंगेहाथों दबोचा है। पुलिस ने आरोपितों के पास से 10 मोबाइल फोन 14 सिम कार्ड और एक बाइक बरामद की है।

जागरण संवाददाता, जामताड़ा। यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के भोपा थाना क्षेत्र के गादला गांव का रहने वाला सागर उर्फ सागर नायक बांसपहाड़ी स्थित अपनी मासी के रहकर साइबर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहा था।
विश्वस्त स्थानीय सूत्रों के अनुसार वह काफी अरसे से यहां रह रहा था और यहीं साइबर अपराधियों के संपर्क में आकर साइबर ठगी करना भी सीख गया। वह पिछले काफी समय से साइबर ठगी की वारदात में शामिल था।
जामताड़ा साइबर थाने की पुलिस ने बुधवार देर शाम नारायणपुर थाना क्षेत्र के बांसपहाड़ी स्थित पहाड़ी के किनारे बैठकर साइबर ठगी की वारदात को अंजाम देते हुए इन चारों को रंगेहाथों दबोचा है।
पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर सागर उर्फ सागर नायक अस्थाई तौर पर नारायणपुर थाना क्षेत्र के बांसपहाड़ी गांव में रह रहा था। जबकि पवन कुमार मंडल करमाटांड़ थाना क्षेत्र के महेशपुर, मनोज मंडल सिकरपोसनी और समद अंसारी अलगचुआं गांव का रहने वाला है।
एसपी ने दी जानकारी
जामताड़ा एसपी एहतेशाम वकारिब ने बताया कि पुलिस को सूचना थी आरोपित वर्तमान में बांसपहाड़ी इलाके साइबर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं।
साइबर थाने के इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार वर्मा की अगुवाई में टीम ने छापेमारी कर आरोपितों को रंगेहाथों धर दबोचा। सभी आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है।
एसपी ने बताया कि ये शातिर लोगों को बकाया बिजली बिल का भुगतान करने के नाम पर ठगी का शिकार बना रहे थे। छापेमारी के दौरान आरोपितों के पास से 1 बाइक, 10 मोबाइल और 14 सिम कार्ड बरामद हुए हैं।
इन राज्यों के लोग थे निशाने पर
इन दिनों दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के लोग इन शातिरों के निशाने पर थे। पुलिस के हत्थे चढ़े मनोज मंडल पहले भी साइबर ठगी का आरोपित रह चुका है। उसके खिलाफ जामताड़ा साइबर थाने में 12 जून 2021 को मामला दर्ज किया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।