Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    असिस्टेंट टीचर का बेटा निकला साइबर ठगों का मास्टरमाइंड, ससुराल में रहकर चला रहा था गैंग; इस तरह करता था ठगी

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 10:02 AM (IST)

    जामताड़ा पुलिस ने नारायणपुर क्षेत्र से चार साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। गिरोह का सरगना अजहर अंसारी अपने ससुराल में रहकर ठगी का संचालन कर रहा था। ये एसबीआई के खाताधारकों को योनो एप अपडेट करने के नाम पर ठगते थे। पुलिस ने उनके पास से मोबाइल सिम कार्ड चेकबुक और बाइक जब्त की है। सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

    Hero Image
    सहायक शिक्षक का बेटा निकला साइबर ठगों का मास्टरमाइंड। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, जामताड़ा। जामताड़ा साइबर थाने की पुलिस ने बुधवार को नारायणपुर थाना क्षेत्र से चार शातिर साइबर ठगों को दबोचा है। ये शातिर थाना क्षेत्र के पांडेयडीह के पास स्थित चितरपुर गांव के एक निर्माणाधीन मकान में बैठकर साइबर ठगी कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के हत्थे चढ़ा देवघर के सारठ थाना क्षेत्र के लकराखोंदा का रहने वाला सहायक शिक्षक का पुत्र अजहर अंसारी इस ठगी के धंधे का मास्टर माइंड है। अजहर नारायणपुर स्थित अपनी ससुराल में रहकर साइबर ठगी कर रहा था और अपने गैंग में कई लोगों को जोड़कर वारदात को अंजाम देने में जुटा था।

    उसके साथ पुलिस की गिरफ्त में आया अइयाज अंसारी व आशिक अंसारी नारायणपुर थाना क्षेत्र के दिघारी गांव का रहने वाला है। जबकि वाजिद अली इसी थाना क्षेत्र के जसपुर गांव का रहने वाला है।

    इस बात की जानकारी गुरुवार देर शाम प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसपी राजकुमार मेहता ने दी। मेहता ने बताया कि विभागीय सूचना थी कि शातिर इन दिनों क्षेत्र में ठगी के धंधे में संलिप्त हैं। इंस्पेक्टर चंद्रमणि भारती की अगुवाई में टीम ने छापेमारी कर इन अपराधियों को गिरफ्त किया है।

    गैंग बनाकर कर रहे थे ठगी

    एसपी ने बताया कि ये शातिर गैंग बनाकर साइबर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे। इस गैंग में और भी कई अपराधी शामिल हैं। पुलिस टीम इन शातिरों की निशानदेही में जुटी है।

    एसपी मेहता ने बताया कि इन शातिरों ने ठगी के लिए नया तरीका अपना रखा था। ये एसबीआई बैंक के खाताधारकों को योनो एप इस्तेमाल करने और इस को अपडेट करने के नाम पर झांसे में लेकर उन्हें ठगी का शिकार बना रहे थे।

    छापेमारी के दौरान आरोपितों के पास से 12 मोबाइल, 16 सिम कार्ड, एक चेकबुक व एक बाइक जब्त हुई है। सभी आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है। इन शातिरों के निशाने पर इन दिनों उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल व असम के लोग थे।