Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फतेहपुर में ग्रामीणों का आकर्षक रास मेला शुरू

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 12 Dec 2019 06:02 PM (IST)

    फतेहपुर (जामताड़ा) फतेहपुर में 15 दिवसीय रास मेला का उद्घाटन बुधवार की देर शाम को ग्राम प्रधान अजीत मंडल ने फीता काटकर किया। प्रधान ने कहा कि 2006 से ...और पढ़ें

    Hero Image
    फतेहपुर में ग्रामीणों का आकर्षक रास मेला शुरू

    फतेहपुर (जामताड़ा) : फतेहपुर में 15 दिवसीय रास मेला का उद्घाटन बुधवार की देर शाम को ग्राम प्रधान अजीत मंडल ने फीता काटकर किया। प्रधान ने कहा कि 2006 से लगातार रास मेला का आयोजन यहां होते आ रहा है। जब इसका शुभारंभ हुआ था तो मेला छोटा रूप में था अब धीरे-धीरे इसका विस्तार होते जा रहा है। खासकर ग्रामीण क्षेत्र के लिए यह मेला आकर्षण का केंद्र है। गांव के लोग शहरों में जाकर महंगे झूले का लुत्फ उठाने में असमर्थ होते हैं। रास मेला में कई प्रकार के आकर्षक झूले के अलावा मीना बाजार समेत कई मनोरंजन के साधन उपलब्ध रहते हैं। मेला प्रवेश करते ही कई देवी-देवताओं के दर्शन के लिए प्रतिमा स्थापित की गई है। मौके पर प्रमुख किरण कुमारी बेसरा, मुखिया विभीषण हेंब्रम, पूर्व जिप सदस्य प्रभादेवी मोदी, बामा पद मंडल, प्रमोद गोस्वामी, टिकू मोदी, मदन मंडल, तिमिर सामंत, अजय कपूर, लच्छू मंडल आदि उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें