अमझेर गांव के पहाड़ी में भी होता सफेद मिट्टी का उत्खनन
संवाद सहयोगी मुरलीपहाड़ी ( जामताड़ा) नारायणपुर थाना क्षेत्र के अमझेर गांव में भी सफेद
संवाद सहयोगी, मुरलीपहाड़ी ( जामताड़ा) : नारायणपुर थाना क्षेत्र के अमझेर गांव में भी सफेद मिट्टी का उत्खनन कार्य होता है। इस बेचिरागी गांव के पहाड़ी के पास वर्ष में तीन चार महीने सफेद मिट्टी का खनन कार्य बड़े पैमाने पर चलता है। यहां करीब दर्जनभर गांव के लोग व महिलाएं मिट्टी लेने पहुंचती है। उद्देश्य कच्चे मकान की रंग रोगन ही रहता है। यहां सिर्फ फर्क इतना ही है कि बाहर से आने वाले महिला और पुरुष स्वयं मिट्टी खोदते नहीं है। बल्कि इस खनन स्थल के समीप के गांव सब्जाकनाली के ग्रामीण मिट्टी खोदकर बाल्टी के हिसाब से दूसरे गांव से पहुंचे लोगों के बीच बिक्री करने का कार्य करते हैं। इस कार्य में आदिवासी परिवारों को रोजगार भी मिलता है। साथ ही दूरदराज से आने वाले ग्रामीणों को आसानी से मिट्टी मिल जाती है।
यहां मिट्टी खनन का कार्य 15-20 वर्ष पूर्व से ही चल रहा है। अभी तक किसी प्रकार की इस स्थल में कोई घटना घटित नहीं हुई है। लोग सुरक्षित तरीके से मिट्टी खोदकर निकालते हैं। जिस प्रकार मंझलाडीह पहाड़ी या केंदुआपेटारी पहाड़ी में चाल धंसने से मौत की घटना घटित हुई है, इस स्थल को भी असुरक्षित ही माना जाएगा। । यदि यहां भी सावधानी नहीं बरती गई तो कभी भी कोई घटना घटित हो सकती है। क्योंकि मिट्टी खोदने के चक्कर में किसी दिन यदि कोई ग्रामीण धंसान की चपेट में आ सकता है। प्रशासन को इस स्थल की सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।