Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Durga Puja 2025: दुर्गा पूजा में घर जाने वाले ध्यान दें, रक्सौल-गोरखपुर और पटना के लिए चलेंगी 4 स्पेशल ट्रेनें

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 07:29 PM (IST)

    दुर्गा पूजा पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने हावड़ा-रक्सौल सियालदह-गोरखपुर आसनसोल-पटना और आसनसोल-गोरखपुर के बीच स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें सितंबर से नवंबर के बीच विभिन्न तिथियों पर चलेंगी और दुर्गापुर आसनसोल चित्तरंजन मधुपुर जामताड़ा और जसीडीह जैसे स्टेशनों पर रुकेंगी। इनमें सामान्य शयनयान और वातानुकूलित कोच उपलब्ध होंगे।

    Hero Image
    रक्सौल, गोरखपुर व पटना के लिए चलेंगी चार दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन

    जागरण संवाददाता, जामताड़ा। दुर्गा पूजा के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने हावड़ा-रक्सौल, सियालदह -गोरखपुर, आसनसोल -पटना और आसनसोल से गोरखपुर के बीच चार स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है.

    03043 हावड़ा-रक्सौल पूजा स्पेशल ट्रेन 27 सितंबर से 15 नवंबर के बीच प्रत्येक शनिवार को रात 11:00 बजे हावड़ा से रवाना होगी और अगले दिन शाम 4:15 बजे रक्सौल पहुंचेगी।

    जबकि 03044 रक्सौल-हावड़ा पूजा स्पेशल दिनांक 28 सितंबर से 16 नवंबर के बीच प्रत्येक रविवार की शाम 5:45 बजे रक्सौल से रवाना होगी और अगले दिन रात 10:50 बजे हावड़ा पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन अपने मार्ग में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रूकेगी। इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के कोच उपलब्ध होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं 03131 सियालदह-गोरखपुर पूजा स्पेशल 30 सितंबर से 18 नवंबर के बीच प्रत्येक मंगलवार और गुरुवार को सियालदह से शाम 6:15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 10:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। जबकि 03132 गोरखपुर-सियालदह पूजा स्पेशल एक अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को गोरखपुर से दोपहर एक बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 07:30 बजे सियालदह पहुंचेगी।

    यह ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के कोच उपलब्ध होंगे।

    वहीं 03527 आसनसोल-गोरखपुर पूजा स्पेशल ट्रेन 26 सितंबर से सात नवंबर के बीच प्रत्येक शुक्रवार को आसनसोल से दोपहर 1:20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 03:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

    जबकि 03528 गोरखपुर-आसनसोल पूजा स्पेशल 27 सितंबर और आठ नवंबर के बीच प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से 06:30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात 8:45 बजे आसनसोल पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार के आसनसोल मंडल के चित्तरंजन, जामताड़ा, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रूकेगी। इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के कोच उपलब्ध होंगे।

    वहीं, 03511 आसनसोल–पटना पूजा स्पेशल 19 अक्टूबर और नौ नवंबर के बीच प्रत्येक रविवार को दोपहर 1:20 बजे आसनसोल से रवाना होगी और उसी दिन रात 8:15 बजे पटना पहुंचेगी। साथ ही 03512 पटना-आसनसोल पूजा स्पेशल 19 अक्टूबर से नौ नवंबर के बीच प्रत्येक रविवार को पटना से रात 9:55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 04:50 बजे आसनसोल पहुंचेगी।

    यह ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के चित्तरंजन, जामताड़ा, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के कोच उपलब्ध होंगे।