Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भयमुक्त होकर करें व्यापार, पुलिस करेगी हर संभव मदद

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 10 Aug 2021 05:51 PM (IST)

    जामताड़ा दो दिन पूर्व नाला के एक व्यापारी उत्तम मंडल हत्याकांड में संलिप्त अपराधियों की गिर

    Hero Image
    भयमुक्त होकर करें व्यापार, पुलिस करेगी हर संभव मदद

    जामताड़ा : दो दिन पूर्व नाला के एक व्यापारी उत्तम मंडल हत्याकांड में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी व व्यवसायियों की सुरक्षा की मांग को ले मंगलवार को जामताड़ा जिला चैंबर आफ कामर्स के प्रतिनिधियों ने एसपी दीपक कुमार सिन्हा से मुलाकात की। चैंबर के प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष संजय अग्रवाल की अगुवाई में पुलिस अधीक्षक के आवासीय कार्यालय में मिला और जल्द से जल्द हत्यारे को गिरफ्तार करने की मांग की। प्रतिनिधियों ने कहा कि इस घटना के बाद जिले के सभी व्यापारियों में सुरक्षा को लेकर भय व्याप्त है। जिले के आम जनता के साथ व्यापारी भी भयमुक्त वातावरण में रहकर अपना व्यापार करना चाहते हैं। ऐसे में पुलिस को मदद करने की आवश्यकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रतिनिधियों ने जामताड़ा चंचला मंदिर, श्याम मंदिर, रानी सती मंदिर, हनुमान मंदिर, रक्षा काली मंदिर में सुरक्षा के मद्देनजर सुरक्षा प्रहरी प्रतिनियुक्त करने की मांग एसपी से किया। सनद रहे कि हाल में दो मंदिरों में चोरी की घटना हुई है। जबकि दो साल पूर्व रानी सती मंदिर में लाखों की चोरी हुई थी। मौके पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हत्याकांड में कई बिदुओं पर जांच चल रही है। जल्द ही हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही उन्होंने आश्वासन भी दिया कि सभी भयमुक्त होकर व्यापार करें। पुलिस हर संभव मदद करेगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए सुरक्षाकर्मी की तैनाती पर विचार किया जाएगा। साथ ही प्रयास है कि जिले में तमाम आपराधिक वारदातों पर पूर्णत: विराम लगे। मौके पर चैंबर के सचिव कन्हैया सिंह, सह सचिव मयंक मिश्र, सदस्य राजकुमार शाह, निरंजन साहू, अजय सिधी आदि मौजूद थे।