महुलबोना पंचायत के मुखिया की जीत पर बंटी मिठाई
महुलबोना पंचायत के मुखिया की जीत पर बंटी मिठाई ...और पढ़ें

महुलबोना पंचायत के मुखिया की जीत पर बंटी मिठाई
संवाद सूत्र, बिंदापाथर (जामताड़ा) : गुरुवार शाम नाला प्रखंड के महुलबोना पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया सीलावंती सोरेन ने महुलबोना में अपने समर्थकों के साथ एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की खुशी मनायी। लोगों ने जिंदाबाद के नारे लगाए। मौके पर महुलबोना पंचायत के मुखिया सीलावंती सोरेन ने कहा कि पंचायत की जनता ने मुझे दूसरी बार अपनी बहुमूल्य मत देकर मुखिया बनाया है। जनता ने मुझे जिस उम्मीद के साथ मुखिया बनाया है उनके उम्मीदों पर खरी उतरने का प्रयास करुंगी। पंचायत के सभी गांवों का समुचित विकास का प्रयास करुंगी। मौके पर प्रवीर माजिद, संतोष भोक्ता, शिवू मुर्मू, शमरेश सिंह, कालीचरण गोराई, शेखर सिंह, गोपीनाथ सिंह, प्रवीण सिंह, जगन्नाथ मुर्मू, थुलू कोल, सेवन मुर्मू आदि उपस्थित थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।