Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शांतिप्रिय लोगों का शहर है जामताड़ा

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 02 May 2022 08:02 PM (IST)

    ईद व अक्षय तृतीया को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन

    Hero Image
    शांतिप्रिय लोगों का शहर है जामताड़ा

    शांतिप्रिय लोगों का शहर है जामताड़ा

    फोटो:-40

    - जामताड़ा सदर थाना में आयोजित बैठक के दौरान उठी सुभाष चौक समेत बाजार के मुख्य चौराहों पर सीसीटीवी लगाने की मांग

    जागरण संवाददाता, जामताड़ा

    आज मनाए जाने वाले मुस्लिम भाइयों के ईद का त्योहार और हिन्दुओं के त्योहार अक्षय तृतीया को लेकर जामताड़ा सदर थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। रविवार को आयोजित इस बैठक के दौरान स्थानीय विधायक डा इरफान अंसारी, डीएसपी आनंद ज्योति मिंज, थाना प्रभारी, सदर बीडीओ और सीओ समते शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस मौके पर सब ने ईद की शुभकामनाएं दीं। साथी ही ईद और अक्षय तृतीया शांतिपूर्ण तरीके से कैसे मनाया जाए इसे लेकर अपने अपने विचार व सुझाव दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान विधायक डा इरफान ने कहा कि जामताड़ा शांति प्रिय लोगों का शहर है। मां चंचला की इस धरती पर सभी धर्म के लोग मिलजुल कर होली, दीपावली और ईद की खुशियां एकदूसरे से साझा करते हैं। उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारियों से शांति व्यवस्था बनाए रखने और अपनी मुस्तैदी बरकरार रखने के निर्देश दिए।

    इस दौरान भाजपा नेता संतन मिश्रा, वरीय अधिवक्ता मनोज सिंह, कांग्रेस के इरशादुलहक अर्शी, नारी शक्ति की अध्यक्ष आभा आर्या और शहर के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।