शांतिप्रिय लोगों का शहर है जामताड़ा
ईद व अक्षय तृतीया को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन

शांतिप्रिय लोगों का शहर है जामताड़ा
फोटो:-40
- जामताड़ा सदर थाना में आयोजित बैठक के दौरान उठी सुभाष चौक समेत बाजार के मुख्य चौराहों पर सीसीटीवी लगाने की मांग
जागरण संवाददाता, जामताड़ा
आज मनाए जाने वाले मुस्लिम भाइयों के ईद का त्योहार और हिन्दुओं के त्योहार अक्षय तृतीया को लेकर जामताड़ा सदर थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। रविवार को आयोजित इस बैठक के दौरान स्थानीय विधायक डा इरफान अंसारी, डीएसपी आनंद ज्योति मिंज, थाना प्रभारी, सदर बीडीओ और सीओ समते शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस मौके पर सब ने ईद की शुभकामनाएं दीं। साथी ही ईद और अक्षय तृतीया शांतिपूर्ण तरीके से कैसे मनाया जाए इसे लेकर अपने अपने विचार व सुझाव दिए।
इस दौरान विधायक डा इरफान ने कहा कि जामताड़ा शांति प्रिय लोगों का शहर है। मां चंचला की इस धरती पर सभी धर्म के लोग मिलजुल कर होली, दीपावली और ईद की खुशियां एकदूसरे से साझा करते हैं। उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारियों से शांति व्यवस्था बनाए रखने और अपनी मुस्तैदी बरकरार रखने के निर्देश दिए।
इस दौरान भाजपा नेता संतन मिश्रा, वरीय अधिवक्ता मनोज सिंह, कांग्रेस के इरशादुलहक अर्शी, नारी शक्ति की अध्यक्ष आभा आर्या और शहर के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।