तेली समाज के प्रतिनिधि मंडल ने डीसी को सौंपा सीएम के नाम का ज्ञापन
तेली समाज के प्रतिनिधि मंडल ने डीसी को सौंपा सीएम के नाम का ज्ञापन

तेली समाज के प्रतिनिधि मंडल ने डीसी को सौंपा सीएम के नाम का ज्ञापन
जागरण संवाददाता, जामताड़ा : मंगलवार को तेल समाज के एक प्रतिनिधि मंडल ने सीएम हेमंत सोरेन के नाम का ज्ञापन जामताड़ा डीसी फैज अहमद मुमताज को सौंपा। तेली समाज के लोगों ने पत्र के जरिए सीएम को अपनी पांच मांगें भेजी हैं। जिसमें इतिहास के महान दानवीर भामा शाह के जन्मदिन के मौके पर सरकारी अवकाश की घोषणा करने, मधुपुर स्थित बाबा नायक धाम गंजोबाड़ी को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने, तेली समुदाय के पारंपरिक व्यवसाय को ध्यान में रखते हुए तेल व्यवसायिक बोर्ड का गठन करने, तेली समाज की विधायक अंबा प्रसाद को अपमानित करनेवाले मंदिर प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई करने और आगे से उनके समाज के किसी व्यक्ति को ऐसा अपमान ना झेलना पड़े इसके लिए मंदिर प्रबंध कमेटी में एक तेली समाज के व्यक्ति को शामिल करने की मांग रखी। प्रतिनिधि मंडल में तेली समाज की जिलाध्यक्ष आभा आर्या, कार्तिक मंडल, अजय कुमार मंडल, ननि गोपाल गोराई, तारा देवी, रीना देवी, अरुण मंडल, दीपक मंडल, हलधर मंडल, प्रशांत मंडल, सुनील गोराईं व अन्य लोग मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।