Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेड़ से झूलता मिला युवक का शव, जामताड़ा का मामला; हत्या-आत्महत्या के एंगल पर जांच कर रही पुलिस

    Jamtara News झारखंड के जामतारा में एक अज्ञात युवक का शव पेड़ से लटका मिला है। पुलिस ने युवक की लाश को अलकसिया के पेड़ में फांसी के फंदा से लटका हुआ बरामद किया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जामताड़ा सदर अस्पताल भेज दिया है। स्थानीय ग्रामीणों ने आशंका जाहिर की है कि युवक की हत्या कर यहां शव पेड़ से लटका दिया गया है।

    By Jagran News Edited By: Aysha SheikhUpdated: Sat, 23 Dec 2023 12:53 PM (IST)
    Hero Image
    पेड़ से झूलता मिला युवक का शव, जामताड़ा का मामला; हत्या-आत्महत्या के एंगल पर जांच कर रही पुलिस

    जागरण संवाददाता, जामताड़ा। सदर थाना क्षेत्र के सहरपूरा पंचायत के जोड़भीठा गांव के बोनपाड़ा जंगल में एक अज्ञात युवक की लाश ग्रामीणों ने सुबह देखी, जिसके बाद ग्रामीणों ने जामताड़ा थाना पुलिस को इसकी सूचना दी।

    मौके पर जामताड़ा पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जामताड़ा सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने युवक की लाश को अलकसिया के पेड़ में फांसी के फंदा से लटका हुआ बरामद किया है।

    अज्ञात युवक का शव पेड़ से झूलता हुआ मिला

    मौके पर पुलिस ने कहा कि एक अज्ञात युवक का शव पेड़ से झूलता हुआ बरामद किया गया है। यह हत्या है या आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर पुलिस जांच में जुट गई है। युवक की फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं सहरपुरा पंचायत के मुखिया पति परेश मुर्मू ने बताया कि जोड़भीठा गांव से एक ग्रामीण ने फोन कर शव मिलने की सूचना दिया। जिसके बाद पुलिस को सूचना देकर यहां पहुंचे हैं।

    मृत युवक कहां का है, यह अभी पता नही चल पाया है। मौके पर पुलिस पहुंची है, मामले की जांच की जा रही है। साथ स्थानीय ग्रामीणों ने आशंका जाहिर की है कि युवक की हत्या कर यहां शव पेड़ से लटका दिया गया है।

    ये भी पढ़ें -

    Bihar Weather: पछुआ हवा ने बढ़ाई ठंड, गया का न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस; ऐसा है पटना का हाल

    Kamiya Jani के मामले में धर्मेन्द्र प्रधान की प्रतिक्रिया, कहा- जाने-अनजाने में लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करना ठीक नहीं