डीडीसी ने किया कोरोना अस्पताल का निरीक्षण
संवाद सहयोगी जामताड़ा मंगलवार देर रात उप विकास आयुक्त अमन प्रियेश लकड़ा ने जिला स्तरीय ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, जामताड़ा : मंगलवार देर रात उप विकास आयुक्त अमन प्रियेश लकड़ा ने जिला स्तरीय कोरोना अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में संक्रमित मरीज को मिल रहे उपचार तथा आवासीय सुविधा का जायजा लिया। अस्पताल कर्मियों की हर गतिविधियों की जानकारी ली।
अस्पताल प्रभारी डॉ दुर्गेश झा ने उप विकास आयुक्त को बताया कि तीन अलग-अलग पाली में नमूना का जांच ट्रूनेट मशीन से की जाती है। राज्य मुख्यालय से दैनिक लक्ष्य 260 नमूना जांच का था लेकिन यहां प्रतिदिन 310 से 320 नमूने की जांच हो रही है। राज्य मुख्यालय से प्राप्त दो अतिरिक्त ट्रूनेट मशीन है। उप विकास आयुक्त ने कहा कि पिछली बार अस्पताल प्रभारी को निर्देश दिया गया था कि ऑनलाइन यूपीएस तथा जांच घर में एसी स्थापित करें। इसे प्रबंधन ने पूरा कर लिया है। मौके पर चिकित्सक तथा अस्पताल कर्मियों ने अवकाश को लेकर रोस्टर तैयार करने की मांग की, ताकि बारी-बारी से सभी कर्मियों को अवकाश का लाभ मिल सके। इस संबंध में उप विकास आयुक्त ने चिकित्सक तथा अस्पताल कर्मियों को बताया कि अपनी सुविधा के अनुसार अस्पताल प्रभारी की ओर से तैयार रोस्टर उपलब्ध कराएं। बेहतर सुविधा देने को प्रशासन हर समय सक्रिय हैं। मौके पर उप विकास आयुक्त ने अपने नमूना की च कराई। निरीक्षण के क्रम में चिकित्सक तथा अस्पताल कर्मी मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।