Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jamtara News: ससुर परचून दुकान की आड़ में बेच रहा था बियर, दामाद धराया

    By Kaushal Kumar SinghEdited By:
    Updated: Wed, 28 Sep 2022 02:30 AM (IST)

    जामताड़ा एक्साइज डिपार्टमेंट की टीम ने मंगलवार को छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में बियर जब्त की है। आरोपित करमाटांड़ थाना क्षेत्र के बगरूडीह गांव में एक परचून की दुकान की आड़ में बियर बेचने का धंधा चला रहा था।

    Hero Image
    परचून की दुकान की आड़ में कर रहा था बियर बेचने का धंधा।

    जामताड़ा, जागरण संवाददाता। जामताड़ा एक्साइज डिपार्टमेंट की टीम ने मंगलवार को छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में बियर जब्त की है। आरोपित करमाटांड़ थाना क्षेत्र के बगरूडीह गांव में एक परचून की दुकान की आड़ में बियर बेचने का धंधा चला रहा था। छापेमारी के दौरान टीम ने दुकान से अलग-अलग ब्रांड के 57 कैन और 12 बियर की बोतल बरामद की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपित नरेश मंडल है। वह देवघर के चितरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उत्पाद अधीक्षक महेंद्र देव सिंह ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि बगरूडीह गांव में काफी समय से चोरी-छिपे बियर की खेप मंगाकर बेची जा रही है। विभाग की ओर से उत्पाद विभाग के दारोगा देवीलाल सोरेन की टीम ने छापेमारी कर बियर की यह खेप बरामद की। आरोपित को कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

    ससुर चला रहा था दुकान, धराया दामाद

    पूछताछ के दौरान पुलिस की गिरफ्त में आए नरेश मंडल ने बताया कि यह दुकान उसके ससुर की है। वह काफी समय से परचून की दुकान चला रहे थे। परचून की दुकान के साथ उसके ससुर डीलर का भी काम करते हैं। पुलिस की छापेमारी के दौरान उसके ससुर किसी काम के सिलसिले में बाहर थे। इस दौरान वहीं दुकान संभाल रहे थे। इस बीच छापेमारी के दौरान वह पकड़ा गया। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि दुर्गा पूजा समेत अन्य त्योहारों को देखते हुए विभाग की ओर से छापेमारी का दौर जारी रहेगा। विभागीय स्तर पर अवैध तरीके से शराब और बियर बेचनेवालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

    वज्रपात की चपेट में आने से युवक की मौत

    कुंडहित में बारिश से बचने के लिए एक युवक महुआ के पेड़ के नीचे खड़ा था, लेकिन इसी दौरान हुए वज्रपात की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। घटना मंगलवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे तिलाबाद आदिवासी टोला के समीप हुई। मृतक की पहचान कुंडहित प्रखंड के गड़जोड़ी पंचायत अंतर्गत बांसबनी गांव के 18 वर्षीय प्रेम टुडू के रूप में हुई है।

    प्रेम टुडू सुबह अपने घर से तिलाबाद पंचायत स्थित फाराकुसुम अपने एक रिश्तेदार के घर गया था। रिश्तेदार के घर से लौटने के क्रम में तिलाबाद आदिवासी टोला के समीप अचानक बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए युवक एक महुआ पेड़ के नीचे रूक गया। कुछ देर बाद बारिश के साथ हुए वज्रपात की चपेट में आकर उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद तिलाबाद आदिवासी टोला सहित आसपास के ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई।

    जानकारी मिलते ही उसके परिजन भी मौके पर पहुंचे। मौके पर गड़जुडी पंचायत मुखिया पति रमेश मरांडी घटनास्थल पहुंचे और घटना की जानकारी कुंडहित पुलिस को दी। कुंडहित पुलिस ने शव अपनी कस्टडी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा भेज दिया है।