Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया में विधायक पर अभद्र टिप्पणी करना पड़ा भारी, पुलिस ने बीजेपी नेता को किया गिरफ्तार

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 04:45 PM (IST)

    करमाटांड़ भाजपा प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र मंडल को सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में पुलिस ने हिरासत में लिया। उन्होंने सारठ विधायक उदय शंकर सिंह और दुमका सांसद नलिन सोरेन के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। स्थानीय कार्यकर्ताओं की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस का कहना है कि ऐसी टिप्पणियां समाज में तनाव फैलाती हैं।

    Hero Image
    पुलिस ने बीजेपी नेता को किया गिरफ्तार

    संवाद सहयोगी, करमाटांड़ (जामताड़ा)। सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में करमाटांड़ भाजपा प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र मंडल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह एवं दुमका सांसद नलिन सोरेन के खिलाफ अभद्र व आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पर स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं ने कड़ी नाराजगी जताते हुए लिखित शिकायत थाने में दी। शिकायत मिलते ही थाना प्रभारी अभय कुमार ने त्वरित कार्रवाई की और राजेंद्र मंडल को हिरासत में लेकर थाने लाए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और मंडल से पूछताछ जारी है।

    पुलिस सूत्रों का कहना है कि सोशल मीडिया पर इस तरह की टिप्पणी समाज में तनाव और गलत संदेश फैलाती है, इसलिए ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं घटना के बाद इलाके में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है।

    भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की भड़काऊ या अभद्र टिप्पणी सोशल मीडिया पर न करें। कानून अपने स्तर पर कार्रवाई करेगा।