कलाकारों ने किया कृष्ण लीला का वर्णन
कीर्तन-भजन से भक्तिमय वातावरण
कलाकारों ने किया कृष्ण लीला का वर्णन
संवाद सहयोगी, नाला (जामताड़ा) : बुधवार रात में दलाबड़ गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन दलाबड़ मंडल पाड़ा के सभी परिवार के सहयोग से की गई। इस अवसर पर पश्चिम बंगाल के रानीगंज के कलाकार अमिता घटक व सहयोगी दल के कलाकारों ने धार्मिक गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम संचालन को ले कमेटी ने सक्रिय भूमिका निर्वहन की। इधर, नाला गांव स्थित काली मंदिर परिसर में तीन दिवसीय बंगला पाला कीर्तन का आयोजन किए जाने से गांव में भक्ति का माहौल बना हुआ है। पिछले मंगलवार को तीन दिवसीय बंगला पाला कीर्तन का आयोजन को लेकर शुभ गंधादिवस धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया। बुधवार को कलाकारों ने कृष्ण लीला का वर्णन किया। इस अवसर पर धर्म के मार्ग पर चलने को लोगों को प्रेरित किया। कीर्तन का आयोजन सोलह आना ग्रामीण कमेटी के द्वारा किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।