दर्दनाक : हादसे के बाद दर्द से कराहता रहा घायल युवक, ना एंबुलेंस मिली और ना ही अस्पताल में इमरजेंसी सेवा
नारायणपुर थाना क्षेत्र के पंदनी गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक घायल हो गया। घटना रविवार की देर शाम की है। युवक नारोडीह पंचायत के चीरूडीह गांव का रहने वाला था।

मुरलीपहाड़ी (जामताड़ा), संवाद सहयोगी। नारायणपुर थाना क्षेत्र के पंदनी गांव के पास एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक घायल हो गया। यह घटना रविवार की देर शाम को हुई।
जानकारी के अनुसार, नारोडीह पंचायत के चीरूडीह गांव का रहनेवाला 33 वर्षीय रंजीत मुर्मू देवलबाड़ी से अपने गांव जा रहा था। इसी क्रम में नारायणपुर की ओर से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को ठोकर मार दी। हादसे के बाद बाइक सवार घटनास्थल पर ही गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
स्थानीय ग्रामीणों ने जख्मी युवक को अस्पताल भेजा। इससे पूर्व स्थानीय लोगों ने कई बार 108 एंबुलेंस को काल किया, लेकिन 108 एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो सकी। लोगों ने निजी वाहन से उक्त युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर पहुंचाया, जहां इमरजेंसी सेवा के कमरे में बंद पड़े थे।
लोग जख्मी युवक को लाकर अस्पताल के इमरजेंसी सेवा का इंतजार करते रहे। 20-25 मिनट बाद उन्हें अस्पताल से प्रारंभिक उपचार मिल पाया। माथे पर आई चोट को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने रंजीत को और भी बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।