Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनवरी 2016 से शिक्षकों को मिलेगा सातवें वेतन आयोग का लाभ

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Mon, 15 May 2017 02:06 PM (IST)

    शिक्षकों के बढ़ोतरी वेतनमान का भुगतान एरियर के रूप में दो किश्तो में किया जायेगा।

    Hero Image
    जनवरी 2016 से शिक्षकों को मिलेगा सातवें वेतन आयोग का लाभ

    जामताड़ा, जेएनएन। जिले में पदस्थापित प्राथमिकशिक्षकों को 7वें वेतन आयोग के अनुशंसा पर पुनरीक्षित वेतनमान का निर्धारण कर दिया गया है। अब अगले माह से सभी शिक्षकों को सातवें वेतनमान के आधार पर बढ़ोत्तरी वेतन का भुगतान होगा। बढ़ोत्तरी वेतन पहली जनवरी 2016 से प्रभावी होगा। शिक्षकों के बढ़ोतरी वेतनमान का भुगतान एरियर के रूप में दो किश्तो में किया जायेगा। उक्त जानकारी अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष शशि शेखर सिंह एवं वरीय उपाध्यक्ष हरि प्रसाद राम ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर दी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहा कि शिक्षकों को उक्त सुविधा का लाभ दिलाने के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा मार्च में कैप लगाकर वेतनमान निर्धारण किया गया था। हालांकि उस समय जिले के अधिकांश प्राथमिक शिक्षक मैट्रिक व इंटर बोर्ड परीक्षा संचालन में प्रतिनियुक्त रहने के कारण कैप प्रभावी नही हो पाया था। लेकिन बाद में संघ एवं कार्यालय कर्मियों की सक्रियता से कार्य को पूर्ण किया गया।

    वर्तमान में सभी शिक्षकों की सेवा पुस्तिका लेखा सत्यापन के लिए जिला विला कार्यालय में स्थापित किया गया है। विला कर्मियों के आश्वासन पर उम्मीद जताया जा रहा है कि शीघ्र ही लेखा सत्यापन से वेतन एवं एरिया भुगतान के लिए रास्ता साफ हो जाएगा। मौके पर महासचिव महेश्वर घोष एवं संगठन मंत्री विद्यासागर भी मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें: जबरन शादी के बाद दूसरे दिन ही भाग गया दूल्हा

    यह भी पढ़ें: कुंदन पाहन के सरेंडर पर झारखंड हाई कोर्ट ने स्वत लिया संज्ञान