शिक्षा के क्षेत्र में स्थापित किया आदर्श
जामताड़ा : स्थानीय सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में शनिवार को आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में शि
जामताड़ा : स्थानीय सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में शनिवार को आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में शिक्षकों को सम्मानित किया गया। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी नारायण विश्वास, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष जामताड़ा कॉलेज प्रो. जीएस गिरि एवं रामावतार परशुरामका उपस्थित थे।
बता दें कि सीबीएसई बोर्ड की वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2015 में सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल का परिणाम शतप्रतिशत रहा। यहां के शिक्षकों की लगन-मेहनत, समर्पण एवं उपलब्धि को लेकर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी ने शिक्षक-प्राचार्य के नाम प्रशस्ति पत्र भेजा है।
डीईओ ने क्रमवार सभी शिक्षक-शिक्षिका को प्रशस्ति पत्र दिया गया। कहा कि डीएवी के शिक्षकों की कर्तव्यनिष्ठा अनुकरणीय है। यहां के शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन में विद्यार्थियों को शिक्षित कर जागरूक नागरिक बनाया जा रहा है ताकि उन्हें जीवन के हर क्षेत्र में वांछित सफलता मिल सके। प्रो. गिरि ने कहा कि यहां के शिक्षक-शिक्षिका अध्यापक के आदर्श को चरितार्थ करते हैं।
प्राचार्य जीएन खान ने कहा कि विद्यालय की उपलब्धि सभी शिक्षक-शिक्षिका के सामूहिक प्रयास का परिणाम है। विद्यार्थियों का सर्वागीण विकास ही हमारा ध्येय है। हमारा विद्यालय अभिभावकों की अपेक्षा पर खरा उतरने का प्रयास हमेशा करता रहेगा। संजीव कुमार ¨सह ने मंच संचालन जबकि बीएन ¨सह ने धन्यवाद ज्ञापन किया। मौके पर शिक्षक एसके दास, कमलेश प्रसाद, दीपक कुमार, लक्ष्मीकांत यादव, रामेश्वर अली, पीके ¨सह, नवीन ¨सह, अजय कुमार आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।