Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूड़ी जाति की स्थिति का लिया जायजा

    By Edited By:
    Updated: Thu, 10 Sep 2015 01:07 AM (IST)

    जामताड़ा : राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य केशव महतो (कमलेश) व सफीक अंसारी ने बुधवार को जामताड़ा परिसदन

    जामताड़ा : राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य केशव महतो (कमलेश) व सफीक अंसारी ने बुधवार को जामताड़ा परिसदन में जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों व अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में आयोग के सदस्यों ने जिला सांख्यिकी पदाधिकारी अभय कुमार ¨सह से सूड़ी (शौंडिक) जाति की जनसंख्या, साक्षरता दर व व्यवसाय से संबंधित जानकारी ली। मौके पर ¨सह ने बताया कि जिले की कुल जनसंख्या लगभग 7,91,042 है। इसमें सूड़ी जाति की संख्या 23 फीसद है। 65 फीसद लोग शिक्षित हैं। 75 फीसद संख्या सरकारी नौकरी में, जबकि तीन फीसदी अ‌र्द्ध सरकारी नौकरी में एवं शेष लोग कृषि कार्य से जुड़े हुए हैं। समिति के सदस्यों ने प्रखंडसह सभी प्रखंड व अंचल पदाधिकारियों से सूड़ी जाति से संबंधित प्रतिवेदन प्राप्त किया। समिति सदस्यों ने बताया कि सूड़ी जाति पिछड़ा वर्ग के दो नंबर श्रेणी में अंकित है। उसे एक नंबर में दर्ज करने के लिए आयोग के समक्ष सूड़ी जाति के लोगों ने आवेदन दिया था। इस पर आयोग ने सुनवाई की, सुनवाई के दौरान उन्होंने कुछ जिलों में अपनी जनसंख्या ज्यादा होने की बात कही। उसी की जांच को कमेटी पिछले कई दिनों से विभिन्न जिलों के दौरे पर है। समिति सदस्यों ने जामताड़ा आने से पूर्व पहले चरण में हजारीबाग, गिरिडीह, धनबाद, दूसरे चरण में जमशेदपुर, रामगढ़, गुमला व तीसरे चरण में गोड्डा जिले का दौरा किया। उन्होंने बताया कि आयोग के अध्यक्ष व सचिव के समक्ष प्रतिवेदन समर्पित किया जाएगा। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी नवीन कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जामताड़ा बीडीओ अमित कुमार, नाला बीडीओ ज्ञानशंकर जायसवाल, नाला सीओ वंदना भारती, कुंडहित बीडीओ अर¨वद ओझा समेत जामताड़ा नपं अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner