Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टिकट बनाने के नाम पर युवक को लूटा, पान लाने के लिए बाहर भेज, खुद गायब हुआ ठग

    By Madhukar KumarEdited By:
    Updated: Sat, 11 Jun 2022 12:38 PM (IST)

    घटना शुक्रवार की सुबह नौ बजे की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक अतुल गोप शुक्रवार शाम यशवंतपुर ट्रेन से बैंगलोर जाने वाला था। इसके लिए वह आरक्षण के ...और पढ़ें

    Hero Image
    'टिकट बनाने के नाम पर बुजुर्ग ने युवक को लूट लिया।

    चक्रधरपुर, जासं। चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के मेन गेट के समीप स्थित कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र में टिकट कटवाने के लिए खड़े अतुल गोप को अपने झांसे में लेकर एक ठग ने उससे दो हजार रुपये लेकर चंपत हो गया। घटना के बाद आरपीएफ सीसीटीवी फूटेज खंगाल ठग की तलाश में जुट गई है। घटना शुक्रवार की सुबह नौ बजे की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक अतुल गोप शुक्रवार शाम यशवंतपुर ट्रेन से बैंगलोर जाने वाला था। इसके लिए वह आरक्षण केंद्र में रिजर्वेशन के लिए फार्म भरने वाला था। उसके पास पेन नहीं था। उसने एक बुजुर्ग से पेन मांगा। तो उसने उससे पूछा कहां जाओगे। अतुल ने बताया की वह बैंगलोर जाएगा। इसपर बुजुर्ग ने जवाब दिया की वह भी बैंगलोर जाएगा। धीरे-धीरे बुजुर्ग ने अतुल को अपनी बातों में फंसा लिया और कहा की क्यों इस लाइन में खड़े हो, छोड़ो मैं आनलाइन टिकट बना देता हूं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टिकट बनाने के नाम पर लूट

    उसने अतुल और उसके दोस्त के आनलाइन टिकट के लिए दो हजार रुपये मांगे। इसके बाद वह अतुल को दस रुपये दिया और बोला की जाओ मेरे लिए पान लेकर आओ, मैं तुम्हारा स्टेशन में इंतजार करता हूं। अतुल पान लेकर जब वापस लौटा तो बुजुर्ग कहीं नजर नहीं आया। उसके फ़ोन नंबर पर काल किया तो फ़ोन भी स्विच आफ हो गया। अतुल ने इसकी जानकारी आरपीएफ को दी जिसके बाद आरपीएफ ने सीसीटीवी फूटेज खंगाला और बुजुर्ग की तस्वीर निकाल उसकी तलाश में जुट गई है। इधर, अतुल ठगी का शिकार होने के बाद चाईबासा बामेबासा अपने गांव वापस लौट गया। चक्रधरपुर स्टेशन के बाहर स्थित मीना जनरल स्टोर नामक चन्दन के पान दुकान के सीसीटीवी में ठग की साफ़ तस्वीर आई है। लेकिन पान दुकानवाले ने तस्वीरें निकल कर देने से साफ इंकार कर दिया। जिससे चक्रधरपुर स्टेशन परिसर में ठग गिरोह के लोगों को और बढ़ावा मिल रहा है।