जमशेदपुर में देर रात जमकर हुई गोलीबारी, बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली
जमशेदपुर के ओलिडीह थाना क्षेत्र में डिमना चौक के पास अपराधियों ने बंटी कुमार नामक युवक को गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन फायरिंग का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। पिछले कुछ दिनों से शहर में आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं।

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। ओलिडीह थाना क्षेत्र के डिमना चौक के पास देर रात अपराधियों ने बंटी कुमार नामक युवक पर गोली चला दी।
गोली लगने से घायल युवक को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। अपराधी मौके से फरार हो गए।
पुलिस घटना की जांच कर रही है, लेकिन फायरिंग का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। युवक के परिवार वाले अभी अस्पताल नहीं पहुंचे हैं। पिछले चार दिनों से शहर में अपराधिक घटनाओं की बाढ़ आई हुई है।
ओलिडीह थाना क्षेत्र के लक्ष्मणनगर में यह घटना रात के करीब 12 बजे के आसपास हुई। अपराधियों ने अचानक बंटी कुमार पर हमला किया और गोली मारकर भाग गए। आसपास के लोगों ने घायल युवक को तुरंत एमजीएम अस्पताल पहुंचाया।
डॉक्टरों ने बताया कि गोली युवक के शरीर में लगी है, जिससे उसकी हालत चिंताजनक है। इलाज जारी है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अपराधी दो-तीन की संख्या में थे और वे बाइक पर सवार होकर आए थे।
सूचना मिलते ही ओलिडीह थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। उन्होंने घटनास्थल की जांच की और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए।
थाना प्रभारी ने बताया कि घायल युवक से पूछताछ की जा रही है, लेकिन उसकी हालत के चलते ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस का कहना है कि फायरिंग का मकसद क्या था और किस परिस्थिति में यह हुआ, इसकी पड़ताल की जा रही है।
अपराधियों की तलाश में छापेमारी जारी है। थाना प्रभारी ने कहा, डिमना चौक इलाका व्यस्त है, इसलिए जल्द ही सुराग मिलने की उम्मीद है।
शहर में बढ़ती अपराधिक वारदातें
यह घटना शहर में पिछले चार दिनों से जारी आपराधिक सिलसिले की कड़ी है। इससे पहले भी लूट, चाकूबाजी और मारपीट की कई घटनाएं हो चुकी हैं।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि रात के समय सुरक्षा में कमी महसूस हो रही है। पुलिस ने दावा किया है कि अपराध नियंत्रण के लिए गश्त बढ़ाई गई है, लेकिन घटनाओं का सिलसिला रुक नहीं रहा।
शहरवासियों में दहशत का माहौल है और वे प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही अपराधियों पर शिकंजा कसा जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।