Jadugora, Jamshedpur Murder: पूर्वी सिंहभूम के जादूगोड़ा में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या
Jadugora Jamshedpur Murder. पूर्वी सिंहभूम के जादूगोड़ा थाना क्षेत्र नवरंग मार्केट निवासी नव कुमार जाना के पुत्र की बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। लोगों के अनुसार युवक को गली में दौड़ाकर गोली मारी गई।

जमशेदपुर, जासं। पूर्वी सिंहभूम के जादूगोड़ा थाना क्षेत्र नवरंग मार्केट निवासी नव कुमार जाना के पुत्र अनिल की बाइक सवार अपराधियों ने शनिवार दोपहर गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद भाग निकले। सूचना पर जादूगोड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर लोगों से पूछताछ की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई।
पुलिस अपराधियों की शिनाख्त को सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी रही। वहीं दिनदहाड़े हत्या की घटना से लोगों में काफी आक्रोश देखा गया। घटना से लाेगाें में काफी आक्रोश देखा गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। लोगों के अनुसार युवक को गली में दौड़ाकर गोली मारी गई। घटना के संबंध में अनिल के पिता ने बताया कि दो अज्ञात युवक में एक ने हेलमेट पहन रखा था जबकि दोनों ने अपना मुंह कपड़े से ढंक के रखा था। घर के पास करीब ढाई बजे आया एवं मुझे बुलाकर पूछा कि अनिल घर पर है क्या। मैंने बताया कि हा घर पर ही है। उसने कहा कि बुला दीजिए। मैं अंदर गया और उसे बाहर भेज दिया। उसके बाद मैं घर में ही रुक गया ।
घर से बाहर निकलते ही मारी गोली
अनिल बाहर निकला तो उसे उस लड़के ने गोली से मार दी। गोली की आवाज सुनी तो मुझे लगा कि कुछ टीना आदि की आवाज हुई होगी। मुझे एहसास ही नहीं हुआ कि मेरे बेटे पर किसी गोली चलाइ होगी। कुछ देर बाद बाहर निकला तो देखा कि अनिल गिरा हुआ छटपटा रहा है। उसके बाद आसपास के लोग भी जमा हो गए। पुलिस को ख़बर की गयी। मौके पर ही अनिल की मौत हो गयी। वही आसपास के लोगों ने बताया कि एक बाइक स्पीड से पार हुआ जिसमें कोई नंबर नही था। किसी को समझ में ही नहीं आया कि बाइक सवार गोली मारकर फरार हो रहा है।
तीन भाइयों में था सबसे छोटा
अनिल की मां का पहले ही देहांत हो गया थ। वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था एवं बेरोजगार था। मझला भाई यूसिल में कार्यरत है। घटना की जानकारी मिलते ही मुसाबनी डीएसपी व जादूगोड़ा थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एवं जांच-पडताल में जुट गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।