Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    XLRI Jamshedpur : एक्सएलआरआई बना विश्व का सर्वश्रेष्ठ बिजनेस स्कूल, जानिए क्यों दी गई यह उपाधि

    By Sanam SinghEdited By:
    Updated: Sat, 04 Jun 2022 06:41 PM (IST)

    XLRI Jamshedpur 21 देशों के 45 बिजनेस स्कूलों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। पायरनियरिंग स्कूल केटेगरी में एक्सएलआरआई जमशेदपुर को यह खिताब मिला ...और पढ़ें

    Hero Image
    XLRI Jamshedpur :पायनियरिंग स्कूल कैटेगरी में मिला खिताब।

    जासं, जमशेपुर : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिजनेस स्कूलों की होने वाली पाजिटिव इंपैक्ट रैंकिंग (पीआइआर) में इस बार एक्सएलआरआइ को पायनियरिंग स्कूल कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ बिजनेस स्कूल का खिताब दिया गया है। इस केटेगरी में उच्चतम अंक पांच को प्राप्त करने वाले तीन बिजनेस स्कूल हैं। इन तीन स्कूल में से एक एक्सएलआरआइ भी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्सएलआरआइ के अलावा इस कैटेगरी में आइआइएम बैंगलुरु, एसपी जैन इंस्टीच्यूट आफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, मुंबई, वॉक्सेन यूनिवर्सिटी स्कूल आफ बिजनेस, हैदराबाद ने सर्वश्रेष्ठ बिजनेस स्कूल का खिताब हासिल किया है। इस प्रतियोगिता का परिणाम तीन जून को संयुक्त राष्ट्र संघ ने पीआरएमइ ग्लोबल फोर में घोषित की है। इसमें 21 देशों के कुल 45 बिजनेस स्कूलों ने हिस्सा लिया था। इस प्रतियोगिता का इस बार का विषय संकट के समय में बिजनेस स्कूलों की भूमिका थी। पाजिटिव इंपैक्ट रेटिंग एसोसिएशन के प्रोफेसर थामस डिलिक और ओइकोस इंटरनेशनल के अध्यक्ष सोफी चारोइस ने प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा की। गौरतलब है कि एक्सएलआरआइ ने लगातार तीसरे वर्ष पाजिटिव इंपैक्ट रेटिंग में भाग लिया। एक्सएलआरआइ को पूर्व के पीआइआर के दो संस्करणों में शीर्ष ग्लोबल बिजनेस स्कूलों की सूची में शामिल किया जा चुका है।

    पाठ्यक्रम को अपडेट करना चाहते हैं छात्र

    पीआइआर सर्वेक्षण के अनुसार छात्र अब बहुत स्पष्ट हैं कि वे क्या चाहते हैं कि उनके स्कूल क्या नयापन लाना चाहते है और वे क्या नहीं चाहते हैं। इक्कसवीं सदी की चुनौतियों के लिए प्रासंगिक व्यवसाय और अर्थशास्त्र के नए सिद्धांतों और मॉडलों को शामिल करने के लिए पाठ्यक्रम को अपग्रेड करने के साथ ही वे चाहते हैं कि उनका स्कूल उसका पालन करे। वे यह भी चाहते हैं कि उनके स्कूल परिसर में एकल-उपयोग वाले प्लास्टिक का उपयोग बंद कर दें।

    -------------

    रेटिंग के दौरान विद्यार्थियों से पूछे गये थे 20 सवाल

    रेटिंग के लिए हुए सर्वेक्षण ने छात्रों से 20 प्रश्न पूछे गये थे। इसमें स्कूल का शासन और संस्कृति, अध्ययन कार्यक्रम, सीखने के तरीके और छात्र सहायता, एक रोल माडल और इसके सार्वजनिक जुड़ाव के रूप में संस्था समेत अन्य बिंदुओं पर जानकारी हासिल की गई थी। विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए सवालों के आधार पर बिजनेस स्कूल के समग्र पीआइआर स्कोर का उपयोग स्कूलों को पांच स्तरों पर स्थापित करने के लिए किया जाता है। इसमें एक्सएलआरआइ ने पीआइआर के उच्चतम स्तर को पायनियरिंग स्कूल केटेगरी में हासिल किया।