Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राशन कार्ड में दर्ज है गलत मोबाइल नंबर, इस आसान ट्रिक्स से घर बैठे करें सही

    By Jitendra SinghEdited By:
    Updated: Sat, 19 Jun 2021 06:00 AM (IST)

    राशन कार्ड बनाना या फिर नए परिवार का उसमें नाम जोड़ना किसी मुसीबत से कम नहीं होता है। कई बार तो नया मोबाइल नंबर अपडेट कराने में कई पापड़ बेलने पड़ जाते हैं। हम आपको आसान उपाय बताएंगे जिससे आपका काम झट से हो जाएगा।

    Hero Image
    राशन कार्ड में दर्ज है गलत मोबाइल नंबर, इस आसान ट्रिक्स से घर बैठे करें सही

    जमशेदपुर : यदि आपके पास राशन कार्ड है और उसमें दर्ज मोबाइल नंबर गलत हो गया हो या बंद हो गया तो उसे आसानी से बदल सकते हैं। यदि नहीं बदले तो सरकार इसे बंद कर सकती है। चूंकि राशन कार्ड एक जरुरी डाक्यूमेंट के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। यदि आपके पास राशन कार्ड है तो वर्तमान सभी डिटेल्स को सही रखें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यदि राशन कार्ड में कोई बदलाव करना हो या किसी नए सदस्य का जोड़ना हो तो उसे दुरूस्त करने में आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस परेशानी को दूर करने का आसान उपाय है।

    राशन लेने वालों की दुकानों में भीड़ लग गई है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि केंद्र सरकार राशन कार्डधारियों को दीपावली तक निश्शुल्क राशन उपलब्ध करा रही है। इसलिए अगर आपके पास राशन कार्ड है तो इसमें दिए गए सभी डिटेल्स को सही रखें। इसके साथ ही राशन कार्ड में दिए गए अपना मोबाइल नंबर को सही रहना बहुत जरुरी है।

    घर बैठे राशन कार्ड में गलत मोबाइल नंबर को ऐसे ठीक कर सकते हैं

    • इसके लिए सबसे पहले राशन कार्ड पोर्टल पर विजिट करें।
    • इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा।
    • यहां पर आपके अपडेट योर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर लिखा हुआ दिखाई देगा।
    • इसके बाद नीचे दिए गए कॉलम में आपको अपनी जानकारी भरना है।
    • यहां पहले कॉलम में आपको आधार नंबर ऑफ हेड ऑफ हाउसहोल्ड लिखना होगा।
    • दूसरे कॉलम में राशन कार्ड नंबर लिखना होगा।
    • तीसरे कॉलम में हेड ऑफ हाउस होल्ड का नाम लिखना होगा।
    • आखिरी कॉलम में आपको अपना नया मोबाइल नंबर लिखना होगा।
    • इसके बाद सेव पर क्लिक करें।
    • सेव करते ही आपका मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा।

    ऑफलाइन तरीके से भी राशन कार्ड में कर सकते हैं मोबाइल नंबर अपडेट

    अगर आपको राशन कार्ड में मोबाइल नंबर नहीं है या बदल गया है तो इसके लिए आपको खाद्य विभाग के अधिकारी को एक पत्र भेजना होगा। जिसमें अपना अपडेट करने वाला मोबाइल नंबर, आधार कार्ड की फोटो कॉपी देनी होगी। पुराने राशन कार्ड की फोटो कापी देनी होगी। इसके कुछ दिनों के बाद आपका मोबाइल नंबर अपटेड हो जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner