Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात से टाटानगर पहुंची श्रमिक स्‍पेशल ट्रेन, मिली अपने घर पहुंचने की खुशी Jamshedpur News

    By Vikas SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 08 May 2020 06:51 PM (IST)

    लॉकडाउन के दौरान गुजरात में फंसे छात्रों व मजदूरों को लेकर गुजरात के मोरबी से चली श्रमिक स्‍पेशल ट्रेन शुक्रवार की शाम 4. 10 बजे टाटानगर स्टेशन पहुंची ...और पढ़ें

    Hero Image
    गुजरात से टाटानगर पहुंची श्रमिक स्‍पेशल ट्रेन, मिली अपने घर पहुंचने की खुशी Jamshedpur News

    जमशेदपुर (जागरण संवाददाता)। लॉकडाउन के दौरान गुजरात में फंसे छात्रों व मजदूरों को लेकर गुजरात के मोरबी से चली श्रमिक स्‍पेशल ट्रेन शुक्रवार की शाम 4. 10 बजे टाटानगर स्टेशन पहुंची।

    यह श्रमिक स्‍पेशल (ट्रेन संख्या 09409) गुजरात के मोरबी स्टेशन से गुरुवार की सुबह 11 बजे चली थी। टाटानगर स्‍टेशन पर ट्रेन के रुकने पर पूरी सुरक्षा व्‍यवस्‍था के बीच सभी यात्रियों की मेडिकल जांच कराई गई। उसके बाद उन्‍हें उनके गंतव्‍य तक भेजने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1187 मजदूर सवार, 85 फीसद पश्चिमी सिंहभूम के, 10 फीसद पूर्वी सिंहभूम निवासी

    गुजरात के मोरवी से गुरुवार की सुबह टाटानगर के लिए चली इस विशेष ट्रेन में 1187 मजदूर सवार हुए थे। ये सभी 1187 मजदूर कोल्हान क्षेत्र के रहनेवाले हैं और इनमें सबसे ज्यादा 85 प्रतिशत पश्चिमी सिंहभूम के प्रवासी मजदूर, जबकि 10 प्रतिशत पूर्वी सिंहभूम और 5 प्रतिशत सरायकेला के रहनेवाले मजदूर थे।

    जिला प्रशासन द्वारा उनकी जांच की व्यवस्था की गई है, जांच के उपरांत बसों के माध्यम से होने उनके गृह जिला में भेज दिया जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया में शारीरिक दूरी के नियमों के शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया गया। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा दंडाधिकारी एवं पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी की गई थी।

    लॉक थे ट्रेन के सभी दरवाजे 

    ट्रेन में मजदूरों व छात्रों को बैठाने के बाद ट्रेन के दरवाजों को लॉक कर दिया गया था। इस लॉक को टाटानगर में खोला गया। ट्रेन के सभी दरवाजे मोरबी स्टेशन से बंद कर दिए गए थे। टाटानगर स्टेशन ट्रेन के पहुंचने पर ट्रेन के दो-दो कोचों को बारी बारी से खोला गया।

    ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों को जांच के बाद प्लेटफार्म से बाहर निकलने दिया गया। उसके बाद दूसरे कोच खोलकर यात्रियों को उतारा गया। इन यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए स्टेशन परिसर में बस की व्यवस्था की गई है। 

    इन स्टेशनों से गुजरते हुए टाटानगर पहुंची ट्रेन 

    मोरबी, वास्कोडीगामा, गैरतपुर, गोदरा, रतलाम, संत हीरदरन नगर, बीना, न्यू कटनी जक्शन, झारसुगुड़ा स्टेशन ट्रेन गुजरते  हुए टाटानगर स्टेशन में शुक्रवार दोपहर 3.30 बजे पहुंचेगी। 

    खाली रैक को भेजा जाएगा गुजरात वापस

    टाटानगर स्टेशन ट्रेन के पहुंचने के बाद जब सभी यात्री ट्रेन से उतर जाएंगे तो उक्त ट्रेन के सभी दरवाजों को लॉक कर खाली ट्रेन को वापस गुजरात भेज दिया जाएगा। गुरुवार को तेलंगाना से आई ट्रेन के सभी दरवाजे को लॉक कर वापस तेलंगाना भेज दिया गया है।