Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मैट पर उतरीं शेरनियां, नाकआउट मुकाबलों में दिखा खिलाड़ियों का जोश

    Updated: Wed, 22 Oct 2025 06:29 PM (IST)

    हाल ही में हुए कुश्ती टूर्नामेंट में महिला पहलवानों ने अद्भुत प्रदर्शन किया। नाकआउट मुकाबलों में खिलाड़ियों ने जोश और कौशल का प्रदर्शन किया। दर्शकों ने भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। इस टूर्नामेंट ने महिला कुश्ती के उज्ज्वल भविष्य को दर्शाया। युवा महिला पहलवानों में प्रतिभा और लगन की कोई कमी नहीं है।

    Hero Image

    डीबीएमएस में खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय लेतीं अधिकारी।

    जासं, जमशेदपुर : डीबीएमएस कदमा में बुधवार को जोगा अंतर स्कूल कबड्डी चैंपियनशिप का रोमांचक आगाज हुआ। प्रतियोगिता के पहले दिन सीनियर और जूनियर बालिका वर्ग के नाकआउट मुकाबले खेले गए, जिसमें कई टीमों ने शानदार जीत के साथ अगले दौर में जगह बनाई, तो कई का सफर पहले ही दिन समाप्त हो गया। मैट पर खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त दांव-पेंच और संघर्ष देखने को मिला।
    जूनियर बालिका वर्ग में बेल्डीह चर्च स्कूल ने सीपीएस आदित्यपुर को, जुस्को स्कूल कदमा ने डीपीएस साकची को, एआइडब्ल्यूसी ने बारीडीह हाई स्कूल को और आरकेएमईएस ने डीएवी बिष्टुपुर को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। हालांकि, जुस्को स्कूल कदमा अपने दूसरे मुकाबले में ब्लू बेल्स के हाथों हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई। अन्य मैचों में एमएनपीएस ने केपीएस मानगो को और एआइडब्ल्यूसी ने अपने दूसरे मैच में जुस्को स्कूल साउथ पार्क को मात दी।
    सीनियर बालिका वर्ग में केपीएस गम्हरिया ने एआइडब्ल्यूसी को, बेल्डीह चर्च ने डीएवी बिष्टुपुर को और आरकेएमईएस ने केपीएस कदमा को हराकर शानदार जीत दर्ज की। वहीं, डीएवी एनआइटी ने एनएमएल केपीएस को, केपीएस मानगो ने जेपीएस को और एसडीएसएम ने विकास विद्यालय को पराजित कर प्रतियोगिता में अपनी चुनौती पेश की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें