अफेयर में पत्नी ने पार कर दी सारी हदें, प्रेमी के साथ मिलकर पति को कटारी से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
जमशेदपुर के बाघनंद गांव में एक पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। एमजीएम थाना क्षेत्र में हुई इस घटना में पत्नी सुमन टुडू ने प्रेमी लछु हांसदा के साथ मिलकर परशुराम टुडू को मौत के घाट उतार दिया। अवैध संबंध का विरोध करने पर पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची गई।

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना में एमजीएम थाना क्षेत्र के बाघनंद गांव में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति परशुराम टुडू (37 वर्ष) की निर्मम हत्या कर दी।
आरोपित पत्नी सुमन टुडू ने अपने प्रेमी, जादूगोड़ा निवासी लछु हांसदा के साथ मिलकर इस खौफनाक साजिश को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है, जबकि उसके प्रेमी की तलाश सरगर्मी से जारी है।
साजिश के तहत खेत में ले जाकर की हत्या
एमजीएम थाना प्रभारी के अनुसार, सुमन टुडू का जादूगोड़ा के हेदलजुड़ी गांव के रहने वाले लछु हांसदा के साथ काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। जब उसके पति परसुराम को इस अवैध संबंध की भनक लगी, तो उसने इसका पुरजोर विरोध करना शुरू कर दिया।
पति का विरोध दोनों प्रेमियों को नागवार गुजरने लगा और उन्होंने उसे रास्ते से हटाने की खौफनाक योजना बना डाली। शनिवार को सुमन अपने पति परशुराम के साथ खेत में काम करने के लिए गई थी।
योजना के मुताबिक, उसका प्रेमी लछु हांसदा भी वहां पहले से मौजूद था। दोनों ने मिलकर परसुराम पर लाठी-डंडे और तेजधार कटारी से जानलेवा हमला कर दिया। उन्होंने उसे तब तक पीटा, जब तक उसकी सांसें थम नहीं गईं।
एक झूठ ने खोला राज, सलाखों के पीछे पहुंची पत्नी
वारदात को अंजाम देने के बाद सुमन टुडू शाम को अकेले ही घर लौट आई। जब परिवार वालों और बच्चों ने परशुराम के बारे में पूछा, तो वह गोलमोल जवाब देने लगी और बातें बनाने लगी। उसने कहा कि परशुराम भी उसके साथ ही घर लौटे थे, लेकिन पड़ोसियों ने इस बात की पुष्टि की कि सिर्फ सुमन ही अकेले घर आई थी।
उसके विरोधाभासी बयानों से परिवार का शक गहरा गया और उन्होंने तत्काल इसकी सूचना एमजीएम थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब सुमन से कड़ाई से पूछताछ की, तो वह ज्यादा देर तक अपने बुने हुए झूठ के जाल में टिक नहीं सकी।
पुलिस की थोड़ी सी सख्ती के आगे वह टूट गई और उसने अपने प्रेमी लछु हांसदा के साथ मिलकर पति की हत्या करने का गुनाह कबूल कर लिया।
फरार प्रेमी की तलाश में पुलिस की दबिश
आरोपी सुमन टुडू की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई कटारी और लाठी-डंडे को बरामद कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मृतक परशुराम टुडू मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उसके और सुमन के दो बच्चे हैं, जो इस घटना के बाद बेसहारा हो गए हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि फरार आरोपी प्रेमी लछु हांसदा की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है, जो उसके सभी संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस का दावा है कि उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।