टाटा कमिंस का चुनाव रद तो टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन का क्यों नहीं, जानिए किसने उठाया ये सवाल
टेल्को वर्कर्स यूनियन के महामंत्री प्रकाश कुमार ने प्रशासन को भेजे पत्र में कहा है कि टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन में 4950 से अधिक हैं सदस्य हैं। कोविड ...और पढ़ें

जासं, जमशेदपुर : कोविड 19 के संक्रमण के कारण जब टाटा कमिंस का चुनाव रद करा दिया गया है तो टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन का चुनाव किस आधार पर हो रहा है। टेल्को वर्कर्स यूनियन महामंत्री प्रकाश कुमार ने इस संबंध में धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी को एक पत्र भेजा है। प्रकाश कुमार ने पत्र में लिखा है कि टाटा कमिंस यूनियन की ओर से छह दिसंबर को चुनाव में अनुमति के लिए अनुमंडल कार्यालय को पत्र दिया गया लेकिन आठ दिसंबर को चुनाव की अनुमति नहीं दी गई और चुनाव को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करना पडा।
कोविड 19 के बढ़ते खतरे के कारण राज्य सरकार ने पंचायत चुनाव को भी फिलहाल टाल दिया है। राज्य में आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत कई तरह की पाबंदियां लगी हुई है। कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू को फिर से प्रभावी कर दिया है। प्रयागराज हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश के चुनाव को टालने के लिए प्रधानमंत्री और चुनाव आयोग को कहा है। राज्य सरकार भी इसे रोकने के प्रयास पर बैठक कर चुकी है। इन तमाम परिस्थितियों के बावजूद टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन में 31 दिसंबर 2021 को किस आदेश के तहत आम चुनाव कराया जा रहा है।
4950 से अधिक हैं यूनियन सदस्य
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन में चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यूनियन चुनाव में कमेटी मेंबरों के 85 निर्वाचन क्षेत्र में 4950 से अधिक सदस्य वोट डालेंगे। ऐसे में सवाल उठता है कि कमिंस यूनियन में 800 सदस्य है, जब जिला प्रशासन वहां का चुनाव रद कर दी है तो टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन का चुनाव किस आदेश के तहत किया जा रहा है।
पिगमेंट का चुनाव भी है रद
टाटा पिगमेंट यूनियन में मात्र 122 यूनियन सदस्य हैं। इसमें भी पांच कमेटी मेंबर निर्विरोध निर्वाचित हो चुके थे। शेष निर्वाचन क्षेत्र के लिए 85 सदस्यों को मतदान प्रक्रिया में शामिल होना था लेकिन जिला प्रशासन ने कोविड 19 के संक्रमण फैलने का हवाला देते हुए यहां भी चुनाव में रोक लगा दी थी और यह रोक वर्तमान में भी जारी है।
मैंने शहर के एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अनुमंडल पदाधिकारी से चुनाव पर रोक लगाने की मांग की है। यदि यूनियन नेतृत्व ने चुनाव कराने के लिए अनुमति नहीं मांगी है तो भी जिला प्रशासन को मामले में स्वत: संज्ञान लेना चाहिए।
-प्रकाश कुमार, महामंत्री, टेल्को वर्कर्स यूनियन

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।