Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Kisan Yojana : पीएम सम्मान निधि योजना की 10वीं किस्त कब आएगी, जानिए संभावित तारीख

    By Jitendra SinghEdited By:
    Updated: Mon, 06 Dec 2021 09:45 AM (IST)

    PM Kisan Yojana देश भर के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का इंतजार है। तो हम बता दें उनकी इंतजार की घड़िया जल्द ही खत्म होने वाली है। वैसे किसान जिन्हें नौंवी किस्त नहीं मिल पाई थी उनके खाते में जल्द ही 4000 रुपए आने वाले हैं...

    Hero Image
    PM Kisan Yojana : पीएम सम्मान निधि योजना की 10वीं किस्त कब आएगी,

    जमशेदपुर : पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी निकल कर आ रही है। यदि आप भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं और जानना चाहते हैं कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 10वीं किस्त कब तक आएगी। इसकी जानकारी के लिए बता दें कि पीएम किसान योजना के तहत 10वीं किस्त जारी करने की तिथि निर्धारित कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइए बताते हैं पीएम किसान योजना के तहत 10वीं किस्त कब मिलेगी। संभावना जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 2000 रुपये की 10वीं किस्त की राशि 15 दिसंबर 2021 को जारी कर दी जाएगी। इसके बाद पीएम किसान योजना से जुड़े लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में 2000 रुपये की 10वीं किस्त का पैसा चला जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार इस स्कीम के तहत केंद्री की मोदी सरकार द्वारा देश के लगभग 11.37 करोड़ किसानों को 1.58 लाख करोड़ रुपये हस्तांतरित किए गए हैं।

    ऐसे चेक करें अपना स्टेट्स

    पीएम सम्मान निधि योजना के लाभार्थी सबसे पहले https//pmkisan.gov.in पर जाएं

    यहां क्लिक करते ही फार्मर कॉर्नर पर क्लिक करें। इसके बाद बेनिफिसीयरी स्टेट्स पर क्लिक करें। इसमें किसान को अपने क्षेत्र से जुड़ी जानकारी राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव का नाम भरें। इसके बाद गेट रिपोर्ट के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने सारा विवरण सामने आ जाएगा। इससे आप पता कर सकते हैं कि आपका किस्त का स्टेट्स क्या है।

    -----

    6000 रुपये सालाना मिलते हैं किसानों को

    जानकारी हो कि पीएम किसान योजना के तहत देशभर में करोड़ों किसानों को 6000 रुपये सालाना मिलते हैं। सरकार यह रकम किसानों के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर करती है। अगर आप भी किसान हैं, लेकिन इस योजना का फायदा नहीं उठा पा रहे हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप भी तय तारीख को पीएम किसान सम्मान निधि में अपना नाम रजिस्टर करा सकते हैं।

    ऐसे करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

    • सबसे पहले पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट https//pmkisan.gov.in पर जाएं
    • इसके बाद फारमर्स कॉनर्स पर जाइए
    • यहां न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करें।
    • इसके बाद यहां अपना आधार नंबर डालिए
    • फिर कैप्चा कोड डालकर राज्य को चुनना होगा और फिर प्रोसेस को आगे बढ़ाएं
    • इस फॉर्म में आपको अपना पूरी पर्सनल जानकारी भरें।
    • साथ ही बैंक अकाउंट का विवरण और खेत से जुड़ी जानकारी भरें।
    • इसके बाद आप फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।

    कौन उठा सकते हैं, इसका फायदा

    इस योजना का लाभ लेने के लिए 18 से 40 साल के कोई भी किसान फायदा उठा सकते हैं। इसके तहत किसान के पास अधिक से अधिक दो हेक्टेयर खेती योग्य जमीन होनी चाहिए।