Whatsapp New Update : वाट्सएप के ग्रुप एडमिन के पास होगा यह सुपरपावर, जानिए कौन सी है वो शक्तियां
Whatsapp New Update अगर आप वाट्सएप का ग्रुप एडमिन हैं तो फिर खुद को भगवान से कम नहीं समझिए। आपके पास ढेर सारी शक्तियां होंगी जिसका आप उपयोग कर सकते हैं। वाट्सएप जल्द ही अपडेट लाने वाला है। इस बीटा वर्जन तैयार है। जानिए और क्या-क्या होंगी खासियत...

जमशेदपुर : वाट्सएप आज हमारे जीवन का हिस्सा हो चुका है। बच्चों को उनकी पढ़ाई के लिए असाइंमेंट आना हो या बॉस को आज के काम की रिपोर्ट देनी हो या फिर दोस्त की शादी में नहीं गए और वीडियो कॉलिंग से ही बारात में नाचते-गाते अपने दोस्तों को देख लिया।
आजकल वाट्सएप से ये सारी चीजें आसान हो रही है। वाट्सएप भी लगातार अपने आपको अपडेट करती रहती है। इसमें किसी ग्रुप के ग्रुप एडमिन को कई सारी शक्तियां दी गई है जो इसे खास बनाती है। तो आइए जानते हैं कि क्या है वाट्सएप नया वर्जन।
वाट्सएप का आने वाला बीटा टेस्टर वर्जन
वाट्सएप में वर्तमान में हम एंड्रॉइड के लिए व्हाट्सएप बीटा वर्जन 2.22.1.1 का इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन जल्द ही बीटा टेस्टर का नया वर्जन आने की संभावना है और वर्तमान में यह आंतरिक परीक्षण फेज में है। इसमें वाट्सएप अपने नए फीचर पर काम कर रहा है।
इसमें सबसे दिलचस्प अपडेट यह है कि संबधित ग्रुप का एडमिन चाहे तो वह ग्रुप चैट के सारे मैसेज को डिलीट कर सकता है। एक रिपोर्ट के अनुसार वाट्सएप अपने नए वर्जन को अपडेट कर रहा है। मेटा स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म जल्द ही एडमिन को संदेशों को हटाने का अधिकार देगा। भले वह ग्रुप में शामिल किसी अन्य सदस्य द्वारा क्यों नहीं भेजा गया हो।
ग्रुप एडमिन के पास ही रहेगा यह अधिकार
अपडेट वर्जन में ग्रुप एडमिन यदि सभी चैट को डिलीट करता है तो ग्रुप में शामिल अन्य सदस्यों को भी यह दिखाई देगा। हालांकि यह व्यवस्था तभी काम करेगी जबकि ग्रुप में केवल एक ही एडमिन हो। इसके लिए वाट्सएप अपने आपको अपडेट कर रहा है कि कैसे ग्रुप एडमिन किस तरह से हटा सकता है।
साथ ही भविष्य में ऐसे फीचर भी होंगे जिसमें ग्रुप एडमिन वाट्सएप ग्रुप को मॉडरेट करने का भी अधिकार होगा। यह फीचर पूरी तरह से एंड्रॉयड के वाट्सएप वर्जन बीटा 2.22.1.1 का हिस्सा होगा। हालांकि कंपनी ने अब तक इसके तारीख की घोषणा नहीं की है।
कैमरा इंटरफेस की भी होगी सुविधा
माना जा रहा है कि वाट्सएप के एंड्रॉयड डिवाइसों के लिए एक नए इन एप कैमरा इंटरफेस होगा। इसमें ऑपरेटर को फ्लैश शॉर्टकट की स्थिति को बदलकर बटन को फिर से डिजाइन कर कैमरा स्विच करके कुछ भी कैप्चर करने का फीचर मिलेगा।
साथ ही खींचे गए पिक्चर को ऊपर ही देखने का मौका मिलेगा जिसे अभी गैलेरी में जाकर देखना पड़ता है। फ्लैश शॉटकट के स्थान पर नए इन एप कैमरा इंटरफेस नीचे, बाई ओर तत्काल खीचे गए तस्वीरों को पहुंचा देगा जहां उसे आसानी से देखा जा सकता है।
एक रिपोर्ट की माने यह बदलाव एंड्रॉयड वर्जन 2.22.1.2 के लिए वाट्सएप बीटा के साथ आता है। साथ ही इसमें इंस्टेट मैसेजिंग एप की भी सुविधा मिलेगी ताकि उपयोगकर्ता जल्द से जल्द वॉयस मैसेज भेज सके। हालांकि इस सुविधा का उपयोग करने के लिए उपयोगकर्ताओं को वॉयस मैसेज रिकार्ड करने के हमेशा की तरह माइक के आइकॉन को दबाकर रखना होगा। फिर हैंड्स-फ्री रिकॉर्डिंग मोड में जाने के लिए ऊपर की ओर स्लाइड करना होगा। अगला कदम केंद्र में स्टॉप बटन को टैप करना है और अपने संदेश का सेंड बटन पर जाकर हिट कर दें। हालांकि यह अभी परीक्षण के दौर पर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।