Whatsapp Fb Breakdown : वाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक की सर्विस बंद, दुनिया में मचा हड़कंप
Whatsapp fb Outrage भारत सहित दुनिया भर में वाट्सएप इंस्टाग्राम फेसबुक की सर्विस शाम नौ बजे ठप हो गई। फेसबुक ने इसे स्वीकारते हुए कहा है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान हो जाएगा। कंपनी ने माना है कि सर्वर में खराबी के कारण यह समस्या हुई है।

जमशेदपुर : दुनिया के कई हिस्सों में वाट्सएप व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक दुनिया के कई हिस्सों में बंद हो गए हैं। रात लगभग नौ बजे वाट्सएप पर सूचना का आदान-प्रदान रुक गया। लोग एक-दूसरे के मोबाइल चेक कर यह पता लगाने की कोशिश करने लगे कि आखिर क्या माजरा है। दो महीने पहले भी वाट्सएप की सर्विस कुछ देर के लिए बंद हो गई थी। उधर, फेसबुक वेबसाइट पर एक संदेश में कहा गया है, "क्षमा करें, कुछ गलत हो गया। हम इस पर काम कर रहे हैं और हम इसे जल्द से जल्द ठीक कर लेंगे।"
तीनों ही एप फेसबुक के स्वामित्व वाली है। वाट्सएप के साथ इंस्टाग्राम व फेसबुक की भी सर्विस बंद है।
फेसबुक वेबसाइट पर आने वाले लोगों को बस एक एरर पेज या एक संदेश दिखाई दे रहा है जिससे उनका ब्राउज़र कनेक्ट नहीं हो पाता है। शुरुआत में व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम ऐप ने काम करना जारी रखा, लेकिन नई सामग्री नहीं दिखाई दे रही थी। इसमें समस्याओं के दौरान भेजे गए या प्राप्त किए गए कोई भी संदेश शामिल थे। फेसबुक के आउटेज अपेक्षाकृत कम ही होते हैं, लेकिन प्रभाव बहुत बड़ा होता है।
फेसबुक, इंस्टाग्राम व वाट्सएप मैसेंजर ब्रेकडाउन होने से दुनिया भर के नेटीजंस परेशान है। इन सभी की सर्विस पूरी तरह ठप है। विशेषज्ञों का कहना है कि डीनएस इश्यू की वजह से सर्विस ब्रेक हुआ है। हालांकि पहले भी फेसबुक व वाट्सएप की सर्विसेज डाउन हुए हैं, लेकिन यह पहली मर्तबा है जब इतना ब्रेक हुआ है। फेसबुक का वर्चुअल रियलिटी डिविजन Oculus की सर्विस भी ठप हैं।
फेसबुक ने माना, सर्वर डाउन हो गया है
फेसबुक ने कहा है कि सर्वर डाउन के कारण यह परेशानी हो रही है। हालांकि
विशेषज्ञों का मानना है कि यह साइबर अटैक हो सकता है। हालांकि कंपनी ने अभी तक कुछ साफ नहीं किया है।
फेसबुक के साथ कई अन्य अमेरिकी कंपनियां भी चपेट में
फेसबुक के अलावा अन्य टेलीकॉम कंपनियों के भी सर्वर में समस्या आ गई है, जिसके कारण इन सभी की सेवाएं भी ठप हो चुकी है। इसमें Verizon, At&t और T Mobile जैसी कंपनियां शामिल हैं।
DDoS अटैक नहीं
विशेषज्ञों की माने तो यह DDoS अटैक नहीं है। अगर ऐसा होता तो इतनी देर तक सर्विस ठप नहीं होती। DDoS को डिस्ट्रिब्यूटेड डिनायल ऑफ सर्विस भी के रूप में जाना जाता है। जब DDoS अटैक होता है तो किसी वेबसाइट को लगातार ओपेन कर उसे टारगेट किया जाता है। इस तरह वेबसाइट की जितनी कैपेसिटी होती है, उससे ज्यादा रिक्वेस्ट भेजे जाते हैं।
मान लीजिए एक वेबसाइट की रिक्वेस्ट प्रोसेस लिमिट एक लाख है। हैकर्स वेबसाइट पर अटैक कर एक साथ इससे ज्यादा रिक्वेस्ट भेजने लगते है।
DNS इश्यू या फिर DDOS अटैक?
अब सवाल उठता है कि यह DNS की समस्या है या फिर DDOS अटैक?
विशेषज्ञों का मानना है कि यह समस्या DdOS अटैक की वजह से हुआ है क्योंकि फेसबुक के डोमेन में समस्या आ रही है। चूंकि वाट्सएप व इंस्टाग्राम फेसबुक की कंपनी है तो लोगों के पास सूचना के आदान-प्रदान के लिए कोई अन्य साधन नहीं मिल रहे हैं।
हालांकि कुछ विशेषज्ञों की राय है कि यह साइबर अटैक है तो कई डीएनएस की समस्या बता रहे हैं। हालांकि डीएनएस समस्या की ज्यादा संभावना है, क्योंकि फेसबुक के अलावा कई और वेबसाइट डाउन है। सबसे बड़ी बात सर्वर अपडेट व अपग्रेड प्रोसेस में इतना समय नहीं लगता।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।