Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Water Crisis: छोटा गोविंदपुर में फिर से हुई पानी की किल्लत, जलापूर्ति योजना प्रभावित, स्थानीय लोगों के सामने पानी का संकट

    By Madhukar KumarEdited By:
    Updated: Tue, 28 Jun 2022 12:01 PM (IST)

    Water Crisis नाम न छापने की शर्त पर एक एजेंसी कर्मी ने बताया कि उन्हें कम समय के लिए पानी टंकी से पानी छोड़ने की इजाजत है। इसलिए पानी ऊपरी इलाकों तक नहीं पहुंच पाता है। जिससे पानी का संकट छा गया है।

    Hero Image
    Water Crisis: कब मिलेगी पानी के संकट से मुक्ति।

    जमशेदपुर, जासं। छोटा गोविंदपुर जलापूर्ति योजना फिर प्रभावित हो गई है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि गदड़ा टंकी के आइएल एंड एफएस कर्मियों के लापरवाही के कारण ऐसा हो रहा है। लगभग एक माह से राहरगोड़ा चौक समेत बारीगोड़ा के इलाकों में पानी सप्लाई बंद है। लोगों को दूर से पानी लाना पड़ रहा है। लेकिन उनका दर्द सुनने वाला कोई नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पानी सप्लाई ना होने का कारण

    नाम न छापने की शर्त पर एक एजेंसी कर्मी ने बताया कि उन्हें कम समय के लिए पानी टंकी से पानी छोड़ने की इजाजत है। इसलिए पानी ऊपरी इलाकों तक नहीं पहुंच पाता है। वहीं जो पानी पहुंचता है, उसे घरों में लगे अवैध टूल्लू पंप से लोग ले लेते हैं। ऐसे में राहरगोड़ा चौक व बारीगोड़ा के हजारों लोग पानी से वंचित रह जा रहे हैं।

    क्या कहते हैं लोग

    पानी सप्लाई नहीं होने से काफी परेशानी हो रही है। एजेंसी की लापरवाही के कारण ऐसा हो रहा है। एक ओर गदड़ा में सभी घरों में पानी सप्लाई होती है। लेकिन हमें एक माह से पानी से वंचित रखा गया है। पानी कम समय के लिए छोड़ने से ऐसा हो रहा है। अगर पानी ज्यादा देर छोड़ा जाएगा तो हमें भी पानी मिल जाएगा।

    साजेंद्र प्रसाद सिंह, राहरगोड़ा चौक

    गदड़ा में सप्लाई पानी पूरी तरह मिलती है। लेकिन हमें पानी पीने तक की नहीं आती है। ऐसा क्यों हो रहा विभाग को पता लगाना चाहिए। कभी पानी आती है तो वह तुरंत चली भी जाती है। कुछ लोग टुल्लू पंप का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसलिए ऐसा हो रहा है। पानी सप्लाई नहीं होने के कारण, घर से तीन किमी दूर साउथ गेट टीओपी से पीने का पानी लाना पड़ रहा है।

    राज तिवारी ,बारीगोड़ा

    एक ओर गदड़ा में पानी सप्लाई होती है, लेकिन हमें पानी पीने को भी नहीं मिलती है। दूर से पानी लाना पड़ रहा है। सरकार को इसका हल निकालना चाहिए। पंचायत प्रतिनिधि भी जीतने के बाद भी कुछ नहीं कर रहे हैं। वहीं विधायक और सांसद कभी इस पर ध्यान ही नहीं देते हैं।

    अमन कुमार, बारीगोड़ा

    अगर एजेंसी कर्मी लापरवाही कर रहे है, तो यह गलत है। सभी इलाकों में सामान रूप से पानी सप्लाई का आदेश दिया जाएगा। मैं इस देखवाता हूं। क्यों ऐसा हो रहा है। जल्द पूरे इलाके में पानी सप्लाई शुरू हो जाएगी।

    अभय टोप्पो, ईई, पेयजल विभाग