Jamshedpur News : इंतजार खत्म, जमशेदपुर एयरपोर्ट से 31 को शुरू होगी उड़ान
जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से हवाई सेवा आखिरकार 31 अक्टूबर से प्रारंभ होगी। इसे लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। कोलकाता और भुवनेश्वर के लिए 8 हजार रुपया किराया निर्धारित किया गया है। तीन तल्ला मकान के उपर लाल बत्ती लगाने को कहा गया है।

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : सोनारी एयरपोर्ट से 31 अक्टूबर को कोलकाता व भुवनेश्वर के लिए उड़ान शुरू होने जा रही है। फिलहाल इंडिया वन एयर का नौ सीटर प्लेन उड़ान भरेगा। जिसका कोलकाता के लिए लगभग 3000 और भुवनेश्वर के लिए आठ हजार रुपये किराया निर्धारित है। हालांकि इसमें आफर के साथ फेरबदल हो सकता है। इस संबंध में शुक्रवार को जमशेदपुर अक्षेस कार्यालय में विशेष पदाधिकारी संजय कुमार की अध्यक्षता में सोनारी एयरपोर्ट से पब्लिक सेवा शुरू करने को लेकर बैठक की गई। बैठक में एयरपोर्ट के आस पास रहने वाले सोनारी-कदमा क्षेत्र के सोसायटी, एयरपोर्ट अथारिटी के पदाधिकारी, टाटा स्टील एवं अक्षेस के इंजीनियरों ने भाग लिया। बैठक में एयरपोर्ट अथारिटी के पदाधिकारी केके पांडेय ने कहा कि एयरपोर्ट के आसपास जितने भी आवासीय परिसर जिनकी उंचाई जी प्लस टू से अधिक है, वैसे मकान मालिक या फ्लैट मालिक अपने मकान के ऊपरी भाग में सुरक्षा के दृष्टिकोण से लाल बत्ती जो 24 घंटे कार्य करे, उसे लगाना अनिवार्य है। इस संबंध में जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने भवन मालिकों को निर्देश दिया गया है कि अपने मकान में लाल बत्ती लगाने के बाद उसका फोटो लेकर अक्षेस कार्यालय में जमा करेंगे।
इस अवसर पर एविएशन पदाधिकारी केके पांडेय ने कहा कि एयरपोर्ट अथारिटी के नियम शर्तों के अनुरूप विमान परिचालन हवाई क्षेत्र में सुरक्षा दृष्टिकोण से एक सीमित ऊंचाई तक भवन, टावर, मोबाइल टावर, चिमनी लगाने की अनुमति होती है एवं उस पर सुरक्षा दृष्टिकोण से लाल बत्ती हाई बीम का अधिष्ठापन करना जरूरी है। उन्होंने बताया कि आकस्मिक समय में भी पायलट को विमान उड़ाने एवं उतारने में मददगार होती है। बैठक में जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार, एविएशन पदाधिकारी के साथ टाटा स्टील, अक्षेस के इंजीनियरों की टीम सोसायटी के लोगों के साथ भवन निरीक्षण करने गए।
एयरपोर्ट के आसपास कदमा-साेनारी क्षेत्र में अब नहीं बन पाएगी बहुमंजिली इमारत
एविएशन पदाधिकारी केके पांडेय ने बताया कि जमशेदपुर से विमान सेवा चालू करने के लिए रांची से दो पदाधिकारी भी जमशेदपुर आकर निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि नियम है कि अब एयरपोर्ट के 20 किमी की परिधि में कोई भी भवन बनाने से पहले उसे एयरपोर्ट अथारिटी के पोर्टल नोकास में जाकर अपना आवेदन देना होगा। लोकेशन डालते ही पोर्टल पर अपने आप सारा डाटा आ जाएगा। डाटा में यह आ जाएगा कि उक्त स्थान पर कितनी उंचाई तक भवन बना सकते हैं। नोकास पोर्टल में जितनी उंचाई का भवन बनाने की अनुमति मिलेगी, भवन मालिक को उससे अधिक बनाने की इजाजत नहीं होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।