Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विपदतारिणी के लगे जयकारे

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 21 Jul 2018 09:21 PM (IST)

    संवाद सूत्र, जमशेदपुर : शनिवार को शहर के विभिन्न देवी मंदिरों में मां विपदतारिणी की पूजा-अ

    विपदतारिणी के लगे जयकारे

    संवाद सूत्र, जमशेदपुर : शनिवार को शहर के विभिन्न देवी मंदिरों में मां विपदतारिणी की पूजा-अर्चना हुई। महिलाएं सुबह से ही कतारबद्ध होकर पूजा-अर्चना करने लिए मंदिरों में खड़ी रहीं। इस दौरान 13 प्रकार के फल, फूल, मिष्ठान का चढ़ावा चढ़ाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूजा-अर्चना कर श्रद्धालुओं ने अपने परिवार की सुख, शांति व सुरक्षा की कामना की। इस दौरान श्रद्धालुओं ने मा विपदतारिणी के जयकारे भी खूब लगाए। जय मां विपदतारिणी के जयकारों से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा। जानकारी हो कि मां विपदतारिणी की पूजा रथ यात्रा के बाद मंगलवार व शनिवार को होती है। श्रद्धालु अपनी सुविधा के अनुसार मंगलवार या शनिवार को पूजा करते हैं। एक ही सप्ताह में दो दिन पूजा होने के कारण शनिवार को मंदिरों में भीड़ कम देखी गई। इस पूजा के पीछे ऐसी मान्यता है कि परिवार में आने वाले हर संकट को मां विपदतारिणी टाल देती हैं। इसलिए मां विपदतारिणी को संतुष्ट करने के लिए महिलाएं उपवास रखकर 13 तरह के फल, फूल, मिष्ठान आदि का चढ़ावा चढ़ाकर पूजा-अर्चना करती हैं। वहीं, रक्षा सूत्र के रुप में लाल रंग के धागे को मंदिर में पूजा कराने के बाद बांह में बांधा गया। इस धागे पर भी 13 गांठ लगाए जाते हैं।

    -------------------

    इन मंदिरों में हुई पूजा : साकची दुर्गाबाड़ी, जमशेदपुर दुर्गाबाड़ी, मानगो चौक स्थित काली बाड़ी, बेल्डीह काली बाड़ी, कदमा रंकिणी मंदिर आदि जगहों पर पूजा-अर्चना हुई।

    ----------------------

    प्रसाद लेने के लिए उमड़े श्रद्धालु : मां विपदतारिणी की पूजा के अवसर पर शहर के कई मंदिरों में आयोजन समितियों की ओर से प्रसाद वितरण किया गया। इसमें खिचड़ी, खीर, चना-गुड़ आदि वितरण किया गया। प्रसाद लेने करने के लिए श्रद्धालुओं को काफी भीड़ देखने को मिली।

    -----------------

    मां दुर्गा के 108 रूपों में एक है विपदतारिणी : महिलाएं अपने सुहाग की दीर्घायु व बच्चों को विपदाओं से दूर रखने के लिए मा दुर्गा के 108 रूपों में से एक मा विपत्तारिणी की पूजा-अर्चना करती हैं। बंगाली समाज की महिलाओं द्वारा विशेष तौर पर श्रद्धापूर्वक मा विपदतारिणी हर साल रथ यात्रा के बाद मंगलवार व शनिवार को पूजी जाती हैं। इस दौरान मंदिरों में पुजारी द्वारा मा विपदतारिणी की व्रत कथा भी सुनाई जाती है।