Jamshedpur News: अमलगम स्टील एंड पावर लिमिटेड कंपनी का ग्रामीणों ने किया गेट जाम, विकास कार्य नहीं करने का आरोप
सरायकेला-खरसावां जिला के कांड्रा स्थित अमलगम स्टील एंड पावर लिमिटेड कंपनी का गेट आस-पास के ग्रामीणों ने जाम कर दिया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व प्रभावित-विस्थापित समित कर रही है। कंपनी पर विकास कार्यो में अनदेखी तथा स्थानीय को रोजगार नहीं देने का आरोप है।

गम्हरिया, संवाद सूत्र। सरायकेला-खरसावां जिला के आदित्यपुर एवं गम्हरिया के आस-पास के ग्रामीण विभिन्न मांगों को लेकर प्रभावित-विस्थापित समिति के बैनर तले ग्रामीणों द्वारा शनिवार को कांड्रा स्थित अमलगम स्टील एंड पावर लिमिटेड कंपनी का गेट जाम कर प्रदर्शन किया गया। गेट जाम व प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व जिप सदस्य सुधीर चंद्र महतो कर रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने बताया कि कांड्रा व आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए कंपनी प्रबंधन द्वारा असंवेदनशील रवैया अपनाया जा रहा है। विकास कार्य के लिए प्रबंधन को कई बार समिति के सदस्यों तथा कामगारों द्वारा ज्ञापन भी सौंपा गया। कंपनी की ओर से इस मुद्दे पर कोई पहल नही की गई। उन्होंने कहा कि कंपनी अपने सीएसआर के तहत गम्हरिया व अन्य क्षेत्रों में खर्च करती है लेकिन जिस क्षेत्र में कंपनी स्थापित है वहां के विकास कार्यों की वायदा करने के बावजूद अनदेखा करती है। महतो ने कहा कि कंपनी की स्थापना में स्थानीय लोगों ने इस उम्मीद पर अपनी जमीन दी थी कि कंपनी खुलने से उन्हें रोजगार मिलेगा और कांड्रा क्षेत्र का विकास होगा। किन्तु प्रबंधन द्वारा कभी भी कांड्रा क्षेत्र का विकास, विस्थापित, प्रभावित या स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार, पठन-पाठन की सुविधा, चिकित्सा व्यवस्था आदि उपलब्ध कराने की पहल नही की गई। इससे स्थानीय लोगों में कंपनी प्रबंधन के प्रति आक्रोश भड़क उठा है जिसके परिणामस्वरूप आज गेट जाम कर विरोध प्रदर्शन करने पर वे उतारू हैं। इस दौरान काफी संख्या में स्थानीय विस्थापित, प्रभावित व ग्रामीण मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।