Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपायुक्त विजया जाधव ने सूरज कुमार से ग्रहण किया कार्यभार

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 01 Mar 2022 12:26 AM (IST)

    उपायुक्त विजया जाधव ने सूरज कुमार से ग्रहण किया कार्यभार ...और पढ़ें

    Hero Image
    उपायुक्त विजया जाधव ने सूरज कुमार से ग्रहण किया कार्यभार

    उपायुक्त विजया जाधव ने सूरज कुमार से ग्रहण किया कार्यभार

    जासं, जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम के 22वें जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त (डिप्टी कमिश्नर) के रूप में जाधव विजया नारायण राव ने सोमवार को कार्यभार ग्रहण किया। निवर्तमान उपायुक्त सूरज कुमार ने डीसी कार्यालय कक्ष में उन्हें पदभार सौंपा, इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे का बुके देकर स्वागत किया। नवनियुक्त उपायुक्त ने अपने दिवंगत पिता को याद करते हुए कहा कि पिताजी का सपना था कि उनकी बेटी एक दिन कलेक्टर बने। पिताजी की अच्छी यादों एवं आशीर्वाद से कलेक्टर के रूप में पदभार ले रही हूं। सभी के सहयोग से प्रयास करूंगी कि सरकार की प्राथमिकताओं एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतार सकूं। 2015 बैच की आइएएस अधिकारी जाधव विजया नारायण राव का जिला दंडाधिकारी के रूप में पूर्वी सिंहभूम में पहला पदस्थापन है। इसके पहले निदेशक, नगरीय प्रशासन, नगर विकास एवं आवास विभाग, झारखंड, डीडीसी हजारीबाग व एसडीएम गिरिडीह के पद पर रहीं। निवर्तमान उपायुक्त सूरज कुमार का पदस्थापन सीईओ, जेएसएलपीएस (झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी) के पद पर हुआ है। उन्होंने कहा कि जिले में बतौर डीसी लोगों की भावना के अनुरूप कार्य करने का प्रयास किया। बहुत सारी अच्छी यादें इस जिला से जुड़ीं, जिला प्रशासन की पूरी टीम का धन्यवाद, जिन्होंने कोविड के दौर से विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने तक हमेशा साथ दिया। उपायुक्त विजया जाधव ने कहा कि मैं अधिसूचित क्षेत्र समिति की बैठक में जमशेदपुर पहले भी आ चुकी हैं, इसलिए इस शहर से परिचित हूं। इस शहर के बारे में मुझे फीडबैक है। --------------------- देवी अवार्ड से दिल्ली में हो चुकीं सम्मानित उपायुक्त विजया जाधव पुणे (महाराष्ट्र) की मूल निवासी हैं। 2015 बैच की आइएएस विजया जाधव झारखंड के गिरिडीह में अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) व हजारीबाग में उपविकास आयुक्त (डीडीसी) के पद पर भी रह चुकी हैं। गिरिडीह व हजारीबाग में इन्होंने एक सख्त अधिकारी के रूप में पहचान बनाई है। शायद इसी वजह से इन्हें देश की 10 शक्तिशाली महिलाओं के साथ 13 नवंबर, 2018 को देवी अवार्ड से सम्मानित किया गया था। झारखंड कैडर की आइएएस विजया जाधव की पहली प्रतिनियुक्त दिल्ली में डिपार्टमेंट आफ डिफेंस प्रोडक्शन में सचिव के रूप में हुई थी। ----------------------- जिले की तीसरी महिला उपायुक्त विजया जाधव पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त का पद संभालने वाली तीसरी महिला हैं। इनसे पहले यहां निधि खरे व हिमानी पांडे योगदान दे चुकी हैं। निधि खरे 14 नवंबर 1999 से पांच सितंबर 2000 और 15 जनवरी 2002 से सात दिसंबर 2003 दो बार जिले की उपायुक्त रहीं। वहीं हिमानी पांडे 13 जुलाई 2010 से दो जून 2013 तक उपायुक्त रही थीं। निधि खरे अभी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं, जबकि हिमानी पांडेय झारखंड सरकार में खाद्य प्रसंस्करण की सचिव हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें