Vande Bharat: वंदे भारत में यात्री को दिया गया घटिया खाना, फूड मैनेजर बोले- हमें जो मिलेगा, उसे ही परोसेंगे न
जमशेदपुर के सतीश कुमार सिंह ने वंदे भारत एक्सप्रेस में परोसे जा रहे घटिया खाने की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि पटना से टाटानगर आने वाली ट्रेन में य ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। पटना से चलकर टाटानगर आने वाली 21894 वंदे भारत एक्सप्रेस में रेलवे घटिया खाना परोस रही है।
जमशेदपुर वाणिज्य कर अधिवक्ता संघ के पूर्व महासचिव सतीश कुमार सिंह ने मामले की लिखित शिकायत की है, साथ ही पूरे घटनाक्रम को एक्स के माध्यम से रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को भी ट्वीट किया है।
सतीश कुमार सिंह का कहना है कि वंदे भारत एक्सप्रेस का तोहफा प्रधानमंत्री ने देशवासियों को दिया है लेकिन, रेलवे के अधिकारी इसे बर्बाद करने पर तुले हैं।
सी-4 के 43 नंबर पर सफर कर रहे सतीश का कहना है कि सोमवार को पटना से चलने वाली वंदे भारत में जब यात्री पहुंचने लगे तब तक सफाई कर्मचारी कोच को साफ करते दिखे। इस दौरान खाने की बदबू भी आ रही थी।
वहीं, दोपहर में ट्रेन के यात्रियों को दो पराठे, आलू का भुजिया, पनीर की सब्जी, चावल और आचार परोसा गया। स्थिति तब तक तो ठीक थी लेकिन, रात में भी यात्रियों को वही खाना फिर से परोसा गया जिसमें खाना खराब होने की बदबू आ रही थी।
मैंने इसकी शिकायत ट्रेन में चल रहे फूड मैनेजर गौरव कुमार सिंह से शिकायत की तो उनका कहना था कि हम क्या करें, पटना से यही खाना चढ़ा है और हमें जो मिलेगा, हम उसे ही परोसेंगे न।
सतीश का कहना है कि पटना से टाटा के लिए वंदे भारत का किराया लगभग 1850 रुपये है, जिसमें 530 रुपये तो केवल खाने के लिए लिया जाता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।