Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाजपेयी के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता : बुद्धेश्वर

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 17 Aug 2020 06:25 AM (IST)

    रविवार को राजस्टेट में भाजपा नेताओं ने स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि मनाई। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता बुद्धेश्वर मार्डी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। देश हमेशा उन्हें उत्कृष्ट सेवा व राष्ट्र की प्रगति के लिए याद रखेगा..

    वाजपेयी के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता : बुद्धेश्वर

    घाटशिला(संस)। रविवार को राजस्टेट में भाजपा नेताओं ने स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि मनाई। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता बुद्धेश्वर मार्डी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। देश हमेशा उन्हें उत्कृष्ट सेवा व राष्ट्र की प्रगति के लिए याद रखेगा। उनके नेतृत्व में देश परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र बना। मौके पर षष्ठी गोराई, कृष्णा प्रसाद, बाबू नाथ, कौशिक कुमार, कौशल किशोर सिंह, सूजन कुमार मन्ना, राजू महतो, रिकी डे, दीपांकर दत्ता समेत पार्टी के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की पुण्य तिथि मनाई :भाजपा गालूडीह मंडल कमेटी की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि मनाई गई। महुलिया रेलवे दुर्गा मंदिर परिसर में पुण्य तिथि पर पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस मौके पर मुख्य रुप से हराधन सिंह, श्रुति देवगन, अमरदीप शर्मा, विश्वजीत पांडा, सपन पाल, बुबुन पांडा, सोमनाथ सिंह, व बलराम गुप्ता शामिल थे।

    पुण्यतिथि पर मुसाबनी में मास्क का वितरण : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि पर मुसाबनी में भाजपा के युवा नेता जयंत घोष ने मास्क वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर पूर्व 20सूत्री जिला उपाध्यक्ष दिनेश साव ने मुसाबनी बाजार व शीतला मंदिर प्रांगण में मास्क वितरण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने दर्जनों दुकानदारों व शीतला मंदिर में आए भक्तों के बीच मास्क का वितरण किया। मौके पर मुखिया गौरी शंकर कुदादा, शिबू भगत, जयंत घोष ,भीम बहादुर लामा, विनोद लाल, मुन्ना सोना, सूरज राय, प्रवीर बारिक, हरजीत सिंह, दीपक गोप आदि उपस्थित थे।

    भाजपा नेताओं ने मनाई अटल बिहारी वाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि : पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि चाकुलिया में श्रद्धापूर्वक मनायी गई। इस अवसर पर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनकी तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। भाजपा नेता दिनेश सिंह ने कहा कि वाजपेयी युग द्रष्टा थे। उनके कुशल नेतृत्व में देश ने प्रगति की नई ऊंचाइयों को छुआ। राष्ट्र निर्माण में उनका अमूल्य योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। काल के कपाल पर लिखता मिटाता हूं व हार नहीं मानूंगा, रार नई ठानूंगा जैसी कविताएं आज भी भारतवासियों को प्रेरित करती हैं। कार्यक्रम में पार्टी के मंडल अध्यक्ष शतदल महतो, दिनेश सिंह, सुरेश सिंह, साधन मल्लिक, राजेश नामाता, संजय दास आदि उपस्थित थे।