मारवाड़ी समाज की महिलाओं की अनूठी पहल, राह चलते जमशेदपुरवासियों को मिलेगा ठंडा पानी Jamshedpur News
Mobile Drinking Water Service मारवाड़ी युवा मंच की स्टील सिटी शाखा में महिलाओं की अलग शाखा चलती है जिसे सुरभि शाखा के नाम से जाना जाता है। इसमें शामिल महिलाओं ने अनूठी पहल की है। लोगों को ठंडा पानी उपलब्ध कराने के लिए वाहनचालित अमृतधारा का शुभारंभ किया है।

जमशेदपुर, जासं। मारवाड़ी युवा मंच की स्टील सिटी शाखा में महिलाओं की अलग शाखा चलती है, जिसे सुरभि शाखा के नाम से जाना जाता है। इसमें शामिल महिलाओं ने अनूठी पहल की है। इन्होंने जमशेदपुर के लोगों को ठंडा पानी उपलब्ध कराने के लिए वाहनचालित अमृतधारा का शुभारंभ किया है, जिससे राह चलते लोगों को ठंडा पानी मिलेगा। इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
भीषण गर्मी को देखते हुए जनमानस के लिए शीतल जल उपलब्ध कराने वाली इस निश्शुल्क चलंत पेयजल सेवा का शुभारंभ शुक्रवार को साकची स्थित बसंत टाकीज के सामने किया गया। यह गाड़ी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घूम-घूम कर लोगों को निश्शुल्क पेयजल उपलब्ध कराएगी। इस दौरान ‘जीवन जल पर निर्भर है’ और ‘जल संरक्षण आप पर’ का बेहतर संदेश भी दिया गया। कार्यक्रम के सौजन्यकर्ता अशोक गोयल द्वारा इसका उदघाटन किया गया। यह कार्यक्रम शाखा अध्यक्ष मनीषा संघी के नेतृत्व मे हुआ, जिसमें संतोष अग्रवाल, नंदकिशोर अग्रवाल, विजय आनंद मूनका, महावीर मोदी, सुरेश कांवटिया, सांवरमल अग्रवाल, अजय चेतानी समेत शाखा सचिव कविता अग्रवाल, रंजू अग्रवाल, उषा चौधरी, निधि अग्रवाल, पिंकी छावछरिया, रुचि बंसल, पिंकी खेड़िया, मंजू झाझरिया, चंदा चौधरी, ज्योति अग्रवाल, रेखा अग्रवाल व सोनू मुनका आदि मौजूद थीं।
शहर में करीब एक दर्जन शीतल पेयजल केंद्र स्थापित कर चुकी है
इससे पहले मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा शहर में करीब एक दर्जन शीतल पेयजल केंद्र स्थापित कर चुकी है। कुछ दिन पहले मंच ने कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम मेडिकल कालेज-अस्पताल में दो शीतल पेयजल केंद्र स्थापित किया था। खास बात यह है कि अब तक जितने भी शीतल पेयजल केंद्र स्थापित किए गए हैं, मंच सभी की नियमित रूप से देखभाल कर रहा है। अमूमन वाटर कूलर लगाकर छोड़ दिया जाता है, लेकिन मंच इसके प्रति खास सजग है कि उसका प्रयास बेकार नहीं जाए। एक भी व्यक्ति अमृतधारा से प्यासा नहीं लौटे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।