जमशेदपुर के टेल्को में मोबाइल छिनतई करने वाले दो युवक गिरफ्तार, छह मोबाइल बरामद
मोबाइल छिनतई करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से छह मोबाइल और एक बाइक बरामद की गई है। 18 दिसम्बर को टाटा मोटर्स अस्पताल के पास एक व्यक्ति से मोबाइल और रुपये की छिनतई बाइक सवार तीन युवकों ने कर ली गई थी।

जमशेदपुर, जागरण संवाददाता। जमशेदपुर के टेल्को थाना की पुलिस ने झपटमार मोबाइल छिनतई करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से छह मोबाइल और एक बाइक बरामद की गई है। टेल्को थाना के इंस्पेक्टर अजय तिवारी ने बताया कि 18 दिसम्बर को टाटा मोटर्स अस्पताल के पास एक व्यक्ति से मोबाइल और रुपये की छिनतई बाइक सवार तीन युवकों ने कर ली गई थी।
थाना में तीन अज्ञात के खिलाफ टेल्को थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस ने मामले में दो युवक विक्की रजक और मृत्युंजय दास को गिरफ्तार कर लिया। एक अन्य की तलाश जारी है। दोनों सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के निवासी हैं। गौरतलब है कि जमशेदपुर के हर इलाके में चोरी और छिनतई की घटनाएं हो रही हैं जिससे लोग परेशान हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।