Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमशेदपुर के टेल्को में मोबाइल छिनतई करने वाले दो युवक गिरफ्तार, छह मोबाइल बरामद

    By Rakesh RanjanEdited By:
    Updated: Sat, 25 Dec 2021 06:50 PM (IST)

    मोबाइल छिनतई करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से छह मोबाइल और एक बाइक बरामद की गई है। 18 दिसम्बर को टाटा मोटर्स अस्पताल के पास एक व्यक्ति से मोबाइल और रुपये की छिनतई बाइक सवार तीन युवकों ने कर ली गई थी।

    Hero Image
    हर इलाके में चोरी और छिनतई की घटनाएं हो रही हैं जिससे लोग परेशान हैं।

     जमशेदपुर, जागरण संवाददाता। जमशेदपुर के टेल्को थाना की पुलिस ने झपटमार मोबाइल छिनतई करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से छह मोबाइल और एक बाइक बरामद की गई है। टेल्को थाना के इंस्पेक्टर अजय तिवारी ने बताया कि 18 दिसम्बर को टाटा मोटर्स अस्पताल के पास एक व्यक्ति से मोबाइल और रुपये की छिनतई बाइक सवार तीन युवकों ने कर ली गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना में तीन अज्ञात के खिलाफ टेल्को थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस ने मामले में दो युवक विक्की रजक और मृत्युंजय दास को गिरफ्तार कर लिया। एक अन्य की तलाश जारी है। दोनों सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के निवासी हैं। गौरतलब है कि जमशेदपुर के हर इलाके में चोरी और छिनतई की घटनाएं हो रही हैं जिससे लोग परेशान हैं।