Two Headed Girl : अस्पताल में जन्मी दो सिर वाली बच्ची, नवजात को देख भौंचक्का रह गए लोग
Medical News एमजीएम अस्पताल में उस समय लोग भौंचक्का रह गए जब एक प्रसूता ने दो सिर वाली बच्ची को जन्म दिया। बच्ची को देखने के लिए अस्पताल में भीड़ लग गई। जन्म लेने के साथ ही बच्ची की स्थिति ठीक नहीं थी...

जमशेदपुर : महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सोमवार को एक अजीब मामला सामने आया। दोपहर 2.09 बजे रीना देवी नामक महिला का प्रसव हुआ। इस दौरान नवजात बच्ची की दो सिर दिख रहा था। एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि बच्ची क्रैनिया बाइफिडा से ग्रस्त है। पांच हजार में इस तरह के एक मामला सामने आता है। बच्ची का इलाज एमजीएम में संभव नहीं है, इसलिए उसे रांची रिम्स भेजा जा रहा है। फिलहाल जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। रीना देवी अपने मायके जमशेदपुर आई है। उनका ससुराल बिहार के लखीसराय में है।
गर्भ में बच्चा का नहीं हो पाता सही विकास
एमजीएम अधीक्षक डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि गर्भ में बच्चे का सही विकास नहीं होने की वजह से कई तरह की समस्याएं सामने आती है। जब शिशु मां के पेट में रहता है तब मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी के रूप में कुछ त्वचा कोशिकाएं फंस जाने पर ऑक्सिपिटल सिस्ट बन जाते हैं।
जब बच्चा अपनी मां के गर्भ में आकार ले रहा होता है तो तीसरे व चौथे हफ्ते के बीच कुछ न्यूरल ट्यूब मिलकर दिमाग और रीढ़ की हड्डी बनाते हैं लेकिन पांच हजार में से एक मामले में न्यूरल ट्यूब पूरी तरह से बंद नहीं हो पाती जिससे सिर के पीछे की हड्डियां पूरी तरह से जुड़ नहीं पाती। तब दिमाग का कुछ हिस्सा उस जगह में से बाहर आने लगता है।
हालांकि, चिकित्सकों का कहना है कि यह दो सिर नहीं है बल्कि सिर का दो भाग है। जो एक दूसरे से जुड़ा हुआ है। अगर दो सिर होता तो दोनों में आंख, कान होते। इसलिए दो सिर कहना उचित नहीं होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।